Breaking News

लालाखेड़ा गांव में एक पिता ने अपने ही दो बच्चों को जहर पिलाकर तालाब में फैंक कर की हत्या पिता ने भी पि लिया जहर, डाक्टरों ने पिता को रतलाम मेडिकल कॉलेज किया रेफर…

रतलाम

03/Apr/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के जावरा क्षैत्र के समिप ग्राम लालाखेड़ी में एक पिता ने अपने ने दोनों बच्चों को जहर पिलाकर पानी से भरे गड्ढे में फैका। उसके बाद पिता ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। वही सूचना मिलते ही परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे। और बच्चों को पानी के गड्ढे से बाहर निकाल तथा पिता को इलाज के लिए जावरा के शासकीय अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृतक घोषित किया। तो वहीं दूसरी ओर जहर खाए हुए पिता को इलाज के लिए जावरा से रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया। आपकों बता दे कि पिता की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि बुधवार को जावरा क्षैत्र के ग्राम लालाखेड़ा निवासी भंवरलाल बागड़ी के यहां उसका दामाद आशीष पिता गोवर्धनलाल बागरी निवासी उपरटी थाना बिलग्राम नागदा जिला उज्जैन लगभग बीते दो माह पहले आया हुआ था और वही काम कर रहा था। साथ ही आशीष अपने दोनों बच्चों कार्तिक और वासुदेव को लेकर नहाने के लिए गया हुआ था। आशीष ने पहले दोनों बच्चो को जहर दे दिया। फिर पानी से भरा गड्ढे फेंक दिया और उसके बाद पिता आशीष ने जहर खा लिया। वही सूचना मिलते ही परिजन अंबालाल व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और दोनों बच्चों के शव को पानी के गड्ढे से बाहर निकाल कर आशीष को इलाज के लिए जावरा के शासकीय हॉस्पिटल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृतक घोषित कर आशीष का प्राथमिक इलाज के बाद उसे भी रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this