रतलाम,
12/Apr/2024,
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय,
रतलाम. शाम से हुई बे-मौसम की बारिश से प्राकृतिक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली घीरने से बाइक पर जा रहे। एक व्यक्ति की मौके पर ही मोत हो गई। तो वहीं दुसरा व्यक्ति को ज्यादा चोटें नहीं आई है। मृतक को रतलाम के मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। ओर शव परिजनों को सौंपा जाएगा गुरुवार को दोपहर से मौसम का मिजाज बदलता नजर आया है। तेज- आंधी तुफान के चलते आकाशीय बिजली व बादलों के गरज ने का डरावना मंजर दिखाई दिया। उधर सैलाना नगर के गीता भवन गली के पास स्थित अंकित पिता प्रकाश रजक 23 वर्ष अपने छोटे सगे भाई रोशन रजक के साथ अपने अंकल संदीप कि गाड़ मे पेट्रोल खत्म हो से उनको लेने के लिए सरवन रोड स्थित केदारेश्वर घाट पर जा रहे थे। तभी अचानक सरवन- हरसोला फंटे के कुछ दुरी पर चलती बाइक के पास आकाशीय बिजली घीरने से अंकित ओर रोशन दोनों भाई बाईक से साईड रोड किनारे जा घीरे। जिससे अंकित की मोत हो गई। मृतक अंकित को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। ओर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पिता के साथ हाथ बटाता बड़ा भाई अंकित-
कहा जाता की अंकित सरल स्वभाव का था। अंकित अपनी पढ़ाई के साथ – साथ घर में पापा प्रकाश रजक का हाथ भी बटाता था। पापा ओर अंकित घर पर कपड़ों की प्रेस करने का काम करते थे। इसी के साथ अंकित बचपन से बहुत मेहनती था। हाल ही में अंकित आधार नर्सिंग कालेज में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत था।
Bharat24x7News Online: Latest News