मतदान में सैलाना को प्रथम स्थान पर लाकर पुन गर्वित करें,

रतलाम,

02/May/2024,

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय,

रतलाम जिले के सैलाना मे स्थित कन्या शिक्षा परिसर में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की बैठक का आयोजन कि गई। जिसमे सैलाना विधानसभा के 256 मतदान केंद्रों के लगभग 1200 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य रूप से सैलाना विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया। ज्ञातव्य रहे रतलाम जिले में चौथे चरण में तेरह मई को मतदान होना है। एसडीएम सैलाना ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहे, इसके लिए समस्त बीएलओ को डोर-टू-डोर वोटर पर्ची बांटकर मतदाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनसे वोट करने की अपील करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर’’ अभियान सघनता से चलाने के निर्देश दिए है। मतदाता वोट करने मतदान केन्द्र तक आएं, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।एसडीएम सैलाना मनीष कुमार जैन ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप को निर्देश दिए कि घर घर जाकर पीले चावल वितरित करें, ऐसे मतदाता जो पलायन पर बाहर हैं, उन्हे विशेष रूप से परिवार के सदस्यों के माध्यम से मतदान दिवस के पहले बुलाया जाए। बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों ने प्राण लिया कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सैलाना पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर था अब लोक सभा चुनाव में भी पहले स्थान पर लाने का भरसक प्रयास करेंगे। एसडीएम ने प्रत्येक ग्राम में प्रभात फेरी, मतदाता शपथ, मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम, हर घर दस्तक कर सभी मतदाताओं को निर्वाचन के महा महोत्सव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बूथ अवेयरनेस ग्रुप में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम सचिव सहायक, स्थानीय शासकीय विद्यालय के शिक्षक, पटवारी आदि शामिल होते हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …