Breaking News

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही जेसीबी डम्पर को किया जप्त देखिए पूरी खबर,

रतलाम,

28/Aug/2024,

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के गांव माताजी बढ़ायला मे खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। आपको बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रतलाम खनिज विभाग अधिकारी आकांक्षा पटेल ने कल एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो डम्पर और दो जेसीबी जप्त की। बताया गया है की माताजी बढ़ायला मे अवैध खनन करते हुए जेसीबी व डम्पर को जप्त कर पिपलोदा थाने के अभिरक्षा मे रखा गया और आगे की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय मे प्रेषित की गई जहाँ से नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा। आगे क्या कुछ कहां खनिज विभाग अधिकारी आकांक्षा पटेल ने सुनिए।

 

 

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …