रतलाम
27/May/2025,
पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा (रा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक यातायात आन्नद स्वरुप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी का.निरी.नीलम चौंगड, सूबेदार अनोखीलाल परमार, का सउनि. सर्वेश द्विवेदी, प्रआर.222 धीरेन्द्र दीक्षित, आर. 1152 भगत सिह, आर.1045 शिवकुमार, आर.759 नरेन्द्र चौरे के महु रोड बस स्टेण्ड व दिलबहार चौराहा ब्रीज के पास व रेल्वे स्टेशन पर आँटो की चैकिंग की गई एवं चैकिंग के दौरान बीना युनिक नम्बर आँटो व बीमा, फीटनेश, लाईसेंस, आदि कागज चैक किये गये जिन आँटो के कागज कम्पलिट नही थे उन पर चालानी कार्यवाही की गई । चैकिंग के दौरान 04 आँटो चालको के फीटनेस के मो.वि. एक्ट के तहत चालानी कार्वयाही कर कुल 12000/- रुपये समन शुल्क वसुला गया। यातायात पुलिस रतलाम द्वारा सभी वाहन चालको को हीदायत दी गई कि अपने वाहन निर्धारित आँटो स्टेण्ड पर खडे करे व वाहन में क्षमता से अधिक सवारी अपने वाहन में नही बैठाकर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे। शहर में आटो रिक्शा सहित नियम विरुद्ध वाहनो के विरुध्द निरंतर कार्यवाही की जावेगी।
Bharat24x7News Online: Latest News