Breaking News

क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजन-आकांक्षा हाट का मंत्री श्री काश्यप ने फीता काटकर किया शुभारंभ-पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित संपत्ति को सफ़ेमा न्यायालय से फ्रिज करवाई गई-वडोदरा-कोलकाता के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

रतलाम।

30/Aug/2025

क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय क्रीड़ा केन्द्र सिन्धु नगर मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न खेल स्पर्धाए आयोजित हुई। जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में हुआ। क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा ने बताया कि स्वदेशी खेल महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया गया। जिसके उद्घाटन अवसर पर जिला खेल अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर, रुचि शर्मा, नितिन राठौड़, कमलनयन व्यास ने मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर खेल स्पर्धाओ की शुरुआत की। इस दौरान कब्बड्डी, रस्सा कसी,मलखंभ, सतोलिया, योग, चेयर रेस के मुकाबले विभिन्न विद्यालयों के मध्य हुए। इसमें विजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि क्रीड़ा भारती का प्रमुख उद्देश्य है कि स्वदेशी खेलों के प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढ़े एवं रतलाम से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे।


खिलाड़ियों को जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, जितेन्द्र धुलिया, हार्दिक कुरवाड़ा, भूपेन्द्र सिंह राठोर, राहुल रांका, देवराज यादव, प्रदीप पंवार, संजय शर्मा, महेंद्र शुक्ला निखिल मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, बबलु तिवारी, भूषण व्यास, महेन्द्र सिंह सोलंकी, जितेन्द्र राणावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन आरसी तिवारी ने किया। आभार सचिव अनुज शर्मा ने माना।

रतलाम।

30/Aug/2025

शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफे दूर करने में सहयोग करे। जिससे जिला उत्तरोत्तर विकास करेगा एवं आमजन की समस्याओं का समाधान होगा। आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर रतलाम जिले के बाजना विकासखंड ने प्रदेश एवं देश में अपनी पहचान बनाई है इसमें जिले के नेतृत्वकर्ता कलेक्टर सहित पूरे मैदानी अमले ने दिन रात लगकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है उसी का परिणाम है कि जिले को आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल मिला। इसके लिए आप सभी सम्मान के हकदार हैं जिले से लेकर मैदानी स्तर तक के अमले की मेहनत को सम्मानित करने के लिए आज यह जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कर मैदानी अमले को प्रोत्साहित करने के लिए आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है। उक्त वक्तव्य कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चैतन्य काश्यप ने आकांक्षी हाट के शुभारंभ एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के सहयोग से गुलाब चक्कर पर 29 अगस्त से 4 सितंबर तक आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। इस आकांक्षा हाट में आर्गेनिक कृषि उत्पाद जैसे गेहूं, मक्का, मोटा अनाज, चना, मूंग, मोठ, दालें, मुंगफली व मुंगफली के दाने, सब्जी, फल, गाय व भैंस का गृह निर्मित शुद्ध घी, शहद के साथ ही गमलों के लिए जैविक वर्मी खाद तथा अचार, पापड़, बड़ी, चिप्स, मक्का पोहा, सेव मुरमुरा, रतलामी नमकीन की विशेष हर तरह की वेराइटी में नमकीन, विंध्यवेली उत्पाद, हैंडी क्राफ्ट रेशम चूड़ी, ब्लॉक प्रिंट चादर, भगवान की पोशाक, मुकुट, तिलक, सिंदूर, धूप, अगरबत्ती विभिन्न प्रकार के रंग, श्री गणेश जी की गोबर से निर्मित मूर्तियां, पूजन थाली, बांस से निर्मित कलात्मक घरेलू उपयोगी सामग्री, सजावटी सामग्री, झाड़ू, मेकरम झूमर, विभिन्न तरह के खिलौने, रेडीमेड खादी वस्त्र कुर्ता पजामा, सलवार सूट, साड़ी, गमछा, नेपकिन और बैग, पर्स आदि विभिन्न स्थानीय उत्पाद की विशाल श्रृंखला के साथ ही साथ स्थानीय खाने पीने के स्टॉल लगाये गये है। आकांक्षा हाट का मंत्री चैतन्य काश्यप ने फीता काट कर शुभांरभ किया एवं हाट में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर खाने की चीजों का जायका भी लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शुंभूलाल चंद्रवंशी, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, कलेक्टर राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, प्रभारी कमिश्नर नगर निगम अनिल भाना, एसडीएम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिध एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मंत्री श्री काश्यप ने राज्य स्तर पर सम्मानित टीम में सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित मैदानी अमले में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, एएनएम, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक विकास विभाग के मैदानी अमले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के प्रारंभ में कलेक्टर राजेश बाथम ने आकांक्षी ब्लाक बाजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत आकांक्षी ब्लाक योजना में जिले का मैदानी अमला पूरी मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, इसी के परिणामस्वरूप 6 में से 5 संकेतकों में  स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की पहली तिमाही के भीतर (एएनसी), मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवा अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण आहार वितरण, कृषि विभाग अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध करवानें में सेचुरेशन करने पर जिले को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इसके लिए कलेक्टर श्री बाथम ने जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं मैदानी टीम को बधाई दी। कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि अन्य योजनाओं में भी मैदानी अमला पूरी इमानदारी से काम कर रहा है, जिससे प्रदेश स्तर पर योजनाओं के फीडबैक के आधार पर 38 संकेतकों की ग्रेडिंग के आधार पर जिला सीएम डैश बोर्ड में 55 जिलों में 9 वें स्थान पर है। पिछले 6-7 महीनों से जिला टॉप 10 में बना हुआ है।

रतलाम।

30/Aug/2025

मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बरखेड़ा रवींद्र दंडोतिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।अपराध क्रमांक 164/2024 में मादक पदार्थ अफीम की जब्ती के संबंध में मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (NDPS Act) की धारा 68-एफ(1) के तहत आरोपी मोहनलाल पिता नंदराम पाटीदार तथा उसके पुत्र रंगलाल की संपत्तियों सफ़ेमा के तहत फ्रीज करने के आदेश जारी किया गया है। मोहनलाल पाटीदार एवं उसके पुत्र रंगलाल को दिनांक 10.12.2024 को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 18 एवं 29 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों द्वारा अर्जित संपत्तियां मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित धन से खरीदी गई हैं तथा इनकी आय का कोई वैध स्रोत उपलब्ध नहीं है। जांच अधिकारी द्वारा कारणों को दर्ज करने के उपरांत फ्रीजिंग आदेश जारीकरवाने हेतु वैधानिक कारवाई की गई। पुलिस के प्रतिवेदन के आधार पर सफेमा कोर्ट द्वारा निम्नलिखित संपत्तियों को अटैच किए जाने के आदेश जारी किए गए है— 1. मोहनलाल पाटीदार की सर्वे नं. 1748 की भूमि, क्षेत्रफल 0.28 हेक्टेयर, ग्राम कराडिया, थाना बरखेड़ा कला, तहसील आलोट, जिला रतलाम (म.प्र.)कीमती ₹3,00,000/- 2. रंगलाल पाटीदार की सर्वे नं. 1748/1 की भूमि, क्षेत्रफल 0.56 हेक्टेयर, ग्राम कराडिया, थाना बरखेड़ा कैया, तहसील आलोट, जिला रतलाम (म.प्र.)₹6,00,000/- कुल अटैच की गई संपत्ति का अनुमानित मूल्य: ₹9,00,000/-। यह कार्रवाई एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के अध्याय V-A के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अवैध मादक पदार्थ व्यापार से अर्जित संपत्तियों का उपयोग पुनः अपराधों में न किया जा सके।
जिला रतलाम पुलिस मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं इससे अर्जित अवैध संपत्ति के विरुद्ध कठोर एवं निरंतर कार्रवाई करती रहेगी। समाज को नशामुक्त बनाने हेतु पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

रतलाम।

30/Aug/2025

यात्रियों की सुविधा हेतु तथा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर बढ़ती हुई यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा – कोलकाता के बीच विशेष किराये पर ट्रेन संख्या 03110/03109 वडोदरा – कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 03110 वडोदरा – कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वडोदरा से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04:05 बजे कोलकाता पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन प्रति गुरुवार को 20.30 बजे एवं प्रस्‍थान 20.40 बजे होगा। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 03109 कोलकाता – वडोदरा स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:45 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 30 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन प्रति बुधवार को 14.55 बजे एवं प्रस्‍थान 15.05 बजे होगा।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, इदगाह आगरा, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 03110 की बुकिंग 30 अगस्‍त, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Check Also

थाना बडावदा जिला रतलाम पुलिस ने किया बाफना ज्वेलर्स से हुई चोरी का पर्दाफाश

🔊 Listen to this रतलाम 08/Sep/2025 अज्ञात आरोपीयों ने बड़ावदा सदर बाजार स्थित बाफना ज्वेलर्स …