Breaking News

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित

रतलाम/ भोपाल।

27/Oct/2025

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने यहां विद्या भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अ.भा. जूडो, कुश्ती और कुराश प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। श्री काश्यप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की सराहना की और उनसे आव्हान किया कि वे भारत के परंपरागत खेलों को बढ़ावा दें। उन्होंने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर बनता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेलो से व्यक्तित्व का विकास होता है, इसलिए खेलना आवश्यक है।

यह प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार में संपन्न हुई। इसमें 22 राज्यों के 1100 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा के विजेता खिलाड़ी आगे एस जी एफ आई में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर ग्राम भारती के प्रांतीय सचिव श्री वीरेंद्र सेंगर, विद्या भारती के पर्यवेक्षक श्री सतपाल सिंह, शारदा विहार समिति के सदस्य श्री राजेंद्र आर्य, प्रबंधक श्री राजेश तिवारी तथा विद्या भारती मध्य क्षेत्र के खेल सहसंयोजक श्री मनीष वाजपेई उपस्थित रहे।

Check Also

यातायात व्यवस्था कि जाएगी दुरुस्त- नवागत थाना प्रभारी अजनार सहित पुलिस बल ने किया नगर भ्रमण। -सोने चांदी के आभूषण सहित लावारिस पर्स मिलने पर ईमानदारी का परिचय देते हुए माणकचौक पुलिस की मदद से लौटाए

🔊 Listen to this रतलाम 24/Oct/2025 ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय की रिपोर्ट रतलाम जिला पुलिस …