Breaking News

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन-नाबालिक अपहृता को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से सकुशल दस्तयाब किया गया-पाटीदार समाज वाहन रैली के दौरान यातायात व्यवस्था

रतलाम

31/Oct/2025

थाना कालुखेड़ा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है तथा मोहल्ले के मोहनलाल प्रजापत पर संदेह व्यक्त किया गया। इस पर से थाना कालुखेड़ा में अपराध क्रमांक 137/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार  द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत गुम एवं अपहृत नाबालिग बालक–बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग जावरा) श्री युवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना एवं सतत प्रयासों से अपहता को दिनांक 30.10.2025 को जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से आरोपी मोहनलाल प्रजापत निवासी लसुड़िया नाथी की अभिरक्षा से सकुशल बरामद किया गया। आरोपी मोहनलाल प्रजापत पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा पूर्व में ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। विवेचना के दौरान फर्जी आयु-संबंधी दस्तावेजों के उपयोग तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर अपराध में धारा 318(4), 338, 336(3) बी.एन.एस. तथा अपहता के कथनों के आधार पर धारा 64(2)(एम), 65(1), 61, 96 बी.एन.एस. एवं धारा 5(एल)/6 पॉक्सो अधिनियम का भी इजाफा किया गया है। विवेचना में षड्यंत्र एवं सहयोगी भूमिका पाए जाने पर आरोपी जितेंद्र प्रजापत, ऋषि जाट एवं साहिल मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –
1. मोहनलाल पिता कैलाश प्रजापत, उम्र 24 वर्ष, निवासी लसुड़िया नाथी, थाना कालुखेड़ा
2. जितेंद्र पिता मोतीलाल प्रजापत, उम्र 18 वर्ष, निवासी लसुड़िया नाथी, थाना कालुखेड़ा
3. साहिल मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद, उम्र 24 वर्ष, निवासी चिकलाना, थाना कालुखेड़ा
4. ऋषि पिता मनवीरसिंह जाट, उम्र 19 वर्ष, निवासी पूर्णा, थाना इगलास, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

सराहनीय भूमिका –
थाना कालुखेड़ा – निरीक्षक मोहनसिंह मोर्य (थाना प्रभारी), निरीक्षक लिलीयन मालवीय (तत्कालीन थाना प्रभारी), उनि. मुकेश यादव, सउनि. गलसिंह भवेल, आर. सावरिया पाटीदार, आर. अनिल जाट, आर. मनोहर गायरी, मआर. पूजा मुजाल्दे थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा – निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान (थाना प्रभारी), उनि. कुलदीप देथलिया, सउनि. रावजी डामोर, आर. हरदीप जाट, आर. कोषल्या धनगर, आर. प्रितम लोहार (थाना ताल)

सायबर सेल रतलाम निरीक्षक अमित कोरी, प्रआर. मनमोहन शर्मा, प्रआर. लक्ष्मीनारायण, प्र आर हिम्मत सिंह आर विपुल भावसार, आर तुषार सिसोदिया आर. राहुल पाटीदार

ऑपरेशन मुस्कान अभियान की जिला स्तरीय उपलब्धि –

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पूरे जिले में “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अपहृत एवं गुमशुदा बालक–बालिकाओं की खोजबीन हेतु सायबर सेल, जेएबी शाखा एवं थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। परिजनों के कथन, तकनीकी संसाधनों तथा मुखबिर तंत्र के सहयोग से लगातार खोजबीन की जा रही है। मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों से भी कई नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया है।

दिनांक 1 जनवरी 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक की उपलब्धियाँ –

कुल 451 बालक–बालिकाएँ सुरक्षित दस्तयाब की गईं। जिनमें 411 बालिकाएँ एवं 40 बालक शामिल हैं। दस्तयाब बच्चों को विधिसम्मत कार्यवाही कर सुरक्षित रूप से परिजनों को सुपुर्द किया गया।

रतलाम पुलिस की प्राथमिकताएँ –
बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित करना, गुमशुदा/अपहृत बच्चों को शीघ्र खोजकर परिजनों से मिलाना, समाज में बच्चों की सुरक्षा के प्रति विश्वास एवं जागरूकता स्थापित करना

रतलाम

31/Oct/2025

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर रतलाम जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।

दौड़ का शुभारंभ नेहरू स्टेडियम, रतलाम से किया जाएगा, जो छत्रीपुल, कॉलेज रोड, जेल रोड, लोकेंद्र टॉकीज, न्यू रोड, महाराजा सज्जनसिंह चौराहा से होकर पुनः नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करना तथा “राष्ट्रीय एकता दिवस” के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी नागरिकों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संगठनों तथा युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में “रन फॉर यूनिटी” में सहभागिता करने का आह्वान किया गया है

रतलाम

31/Oct/2025

दिनांक 31.10.25 को सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना म.प्र. द्वारा एक वाहन रैली निकाली जावेगी । जो रतलाम शहर मे मेडीकल कॉलेज तिराहा से प्रारंभ होकर बंजली, अलकापुरी, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैण्ड, लोकेंद्र टॉकीज, आरोग्यम हॉस्पिटल, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रपुल, अम्बेडकर भवन होते हुए पोलो ग्राउण्ड पहुचेंगे । उक्त रैली दोपहर 13.00 बजे से प्रारम्भ होकर शआम 16.00 बजे तक समाप्त होगी । उक्त रैली के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है, उक्त डायवर्जन प्लान दोपहर 13.00 बजे से 16.00 बजे तक लागु रहेगा:-
मार्ग डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्थाः –
1. बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 2. 80 फिट से अलकापुरी की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 3. कस्तुरबा नगर से राम मंदिर की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 4. दो बत्ति से सैलाना बस स्टैण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 5. दो बत्ति से लोकेंद्र टॉकिज की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 6. शहर शराय से लोकेंद्र टॉकिज की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 7. नाहरपुरा से आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 8. महलवाडा से नगर निगम की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 9. फव्वारा चौक से कोर्ट तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 10. महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से पोलो ग्राउण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । 11. दो बत्ति से पोलो ग्राउण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का मार्ग पुर्णतः परिवर्तित रहेगा । रैली के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …