Breaking News

श्योपुर में धरने पर बैठे किसानों की जनप्रतिनिधि एवं नेताओं के साथ प्रशासन से हुई सकारात्मक बातचीत जानिए क्या पुरा मामला,

श्योपुर ,

29/Mar/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

श्योपुर जिले में किसानों के धान की फसल के 58 लाख रुपए व्यापारी द्वारा नहीं दिए जाने पर किसानों का धरना पटेल चौक पर चौथे दिन भी जारी रहा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मुंडला ने बताया की आज प्रशासन की पहल पर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल श्योपुर कलेक्टर चेंबर में श्योपुर जिलाधीश शिवम वर्मा एवं पुलिस कप्तान आलोक सिंह से मिला। जिलाधीश महोदय द्वारा किसानों की मांग के अनुसार उनका बकाया भुगतान व्यापारी से दिलवाने में भरपूर सहयोग का आश्वासन मिला, साथ ही बातचीत में यह तय हुआ कि जिस प्रॉपर्टी का व्यापारी पूर्व में किसानों के पक्ष में अनुबंध कर चुका है, उसको विक्रय कर खुली बोली मैं प्रॉपर्टी को बेचकर पैसा वसूल कर किसानों को दिलवाने में मदद करेगा। साथ ही बची रकम को भी व्यापारी से दिलवाने में तय समय सीमा में प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा व्यापारी की प्रॉपर्टी मकान की चाबी जो अभी पुलिस कोतवाली में है, वह किसानों के सुपुर्द आज ही कर दी जाएगी। एवं किसान प्रशासन के सहयोग एवं व्यापारी की अनुमति से व्यापारी की प्रॉपर्टी को आगामी दिनों में बेचकर रकम को प्राप्त कर लेंगे साथ ही किसानों द्वारा आगामी कार्यवाही तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया प्रशासन से मिले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी सहित किसान धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मुंडला, नरेंद्र वैष्णव,  हरिसिंह मीणा जारेला, रामलाल मीणा, रामअवतार मीणा, अमिताभ मीणा,  देवकरण मीणा, रामअवतार मीणा प्रेमसर आदि किसान उपस्थित रहे,

Check Also

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण,

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jul/2025 प्रदेश की स्व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार …