रतलाम जिले के तहसील जावरा समीप गांव गुर्जर बढ़िया में नवग्रह देवता की हुई प्राण प्रतिष्ठा,

हाट्पिप्लिया,

01 /जुन /2022,

अर्जुन नेका की रिपोर्ट,

रतलाम जिले के तहसील जावरा के समीप गांव गुर्जर बढ़िया में नवग्रह देवता की हुई प्राण प्रतिष्ठा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गांव में श्री मारुति महायज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ आचार्य मोहनलाल पुरानी बड़ौदा द्वारा वैदिक मंत्र और विधि विधान से संपन्न कराया गया बालाजी मंदिर परिसर में नवग्रह देवता की हुई प्राणप्रतिष्ठा भैसासुर माता जी की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के आयोजन समय रोज प्रतिदिन श्री हनुमान विजय रामलीला मंडल द्वारा रात्रि में रामलीला का आयोजन किया गया, हर रोज मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के लीलाओं ओ के वर्णन किया जाता है एवं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के संदेश व 14 वर्ष के वनवास के समय में कितनी कठिनाइयों के साथ अपना जीवन यापन किया कई प्रकार की परिस्थितियों से भी सामना किया गया यज्ञ के समापन के दिन गांव में कलश यात्रा धूमधाम से निकाली  पूरे गांव में प्रमुख मार्गो से होती हुई पुर्ण बालाजी मंदिर पर पहुंची जहां पर महा आरती का आयोजन किया गया एवं महा प्रसादी का वितरण किया गया इस शुभ अवसर पर ग्राम गुर्जर बढ़िया में कई विद्वानों संतों का आगमन हुआ नागदा स्थित नाम अयोध्या आश्रम से कई संतों का आगमन हुआ विशेष 1008 संत मंगल दास महाराज रूपनगर फंटा का आगमन हुआ पूरे गांव के लोग गांव से 1 किलोमीटर दूर जाकर ढोल धमाका फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया एवं गुरु का समिति द्वारा फूल मालाओं एवं शाल श्रीफल से संतों का जोरदार स्वागत किया गया आशीर्वाद से आशीर्वचन सुने बालाजी यज्ञ समिति द्वारा अगले वर्ष यज्ञ को लेकर यज्ञ में बैठने के लिए कई प्रकार की बोलियां भी 1 वर्ष पहले लगाई गई यज्ञ को लेकर पूरे गांव में धर्म में हो गया यज्ञ की तैयारियां 7 वर्ष पूर्व ही युवाओं द्वारा की गई थी बालाजी मंदिर परिसर को चारों ओर से लाइट डेकोरेशन से सजाया गया फूल माला उसे भी सजाया गया यज्ञ आचार्य मोहन लाल पुराणिक द्वारा बताया गया कि कि ग्राम गुर्जर बढ़िया में संतो के प्रति बहुत लगाओ हैं और संत की बहुत अच्छी सेवा करते हैं और पूरे गांव की एक साथ एकत्रित होकर धर्म की जय हो पाप का नाश हो विश्व का कल्याण हो सत भावनाओं के साथ पूरे गांव ने जयघोष लगाया यह सारी जानकारी बालाजी यज्ञ समिति द्वारा दी गईग्राम गुर्जर बढ़िया में नवग्रह देवता की हुई प्राणप्रतिष्ठा, 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …