जांजगीर चांपा सक्ति छत्तीसगढ़,
महेंद्र बघेल जिला ब्यूरो,
24/Oct/2022,
शक्ति/छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छग(जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार महासचिव संतोष गुप्ता एवं सक्ति जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन बबलू व प्रभारी सुखबाई खूंटे की अनुशंसा पर रवि खटर्जी को (प्रदेश उपाध्यक्ष अजित जोगी युवा मोर्चा) जिला सक्ति के पद के लिए अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के द्वारा नियुक्त किया गया हैं जनता कांग्रेस जोगी परिवार ने रवि खटर्जी पर विश्वास जताया है कि आपके द्वारा पार्टी को मजबूती मिलेगी इसी आशा और विश्वास करते हुए आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं,वहीं रवि खटर्जी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष ब्याप्त है इस नियुक्ति पर शक्ति विधानसभा प्रभारी अर्जुन राठौर ने कहा की रवि खटर्जी पूर्व में यूथ में इनका कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने पुनः एक बार फिर से बड़ी जवाबदारी दिये हैं एवं रवि खटर्जी को बधाई देने वालों में अति प्रसन्न मन से सक्ति विधानसभा प्रभारी अर्जुन राठौर,नव नियुक्त सक्ति जिला महामंत्री जी.आर.प्रधान,जिला मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र लहरे,सह मीडिया प्रभारी महेंद्र खांडे ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा समय जांगड़े,अनुसूचित जाति विभाग,जिलाध्यक्ष धनेश्वर रात्रे,जैजेपुर ब्लाक अध्यक्ष छतराम यादव,भुनेश्वर बर्मन,संतोष पटेल, ठंडाराम सिदार,रामेश्वर चौहान, सुनील चौहान, जितेश यादव,बलराम भारद्वाज सिंघीतराई,तिलकराम सिदार भडोरा,सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।