ग्राम पंचायत लूनी के सचिव विनोद पाटीदार निलंबित, जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 जनवरी को, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये समितियां आगे आकर काम करें रत्‍नेश विजयवर्गीय, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 19 जनवरी को,

रतलाम,

10 जनवरी 2023

सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे द्वारा आलोट विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लूनी के तत्कालीन सचिव विनोद पाटीदार को निलंबित कर दिया है। सचिव  विनोद पाटीदार को पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने तथा वित्तीय अनियमितता के कारण निलंबित किया जाकर मुख्यालय जनपद पिपलौदा अटैच किया गया है।

रतलाम,

10 जनवरी 2023

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे ने बताया कि बैठक में महिला बाल विकासस्वास्थ्यलोक स्वास्थ्य यांत्रिकीशिक्षा विभागवन विभागग्रामोद्योगजनजातीय कार्य विभागसहकारिता विभागों की समीक्षा की जाएगी।

रतलाम,

10 जनवरी 2023

म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड रतलाम के द्वारा ग्राम/नगर विकास प्रस्‍फुटन समितियों की एक दिवसीय बैठक सहप्रशिक्षण जनपद पंचायत सभागृह रतलाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि जिला पंचायत सदस्‍य नाथूलाल गामड, परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, ग्रामीण विकास ट्रस्‍ट के संचालक अनिल सैनी,  मनीष राठौड, वरिष्‍ठ प्रशिक्षक ई दक्ष केन्‍द्र प्रवीण साहू, पं. दीपक शर्मा मलवासा, परिषद के विकासखण्‍ड समन्‍वयक शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी उपस्थित रहे। परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के स्‍वप्‍न को साकार करने के लिये प्रस्‍फुटन समितियों को सामाजिक समरसता, जल, पर्यावरण, ऊर्जा, सरंक्षण, नशामुक्ति अभियान, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये समितियां आगे आकर काम करना होगा। जिला पंचायत सदस्‍य नाथूलाल गामड ने बताया कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में प्रदेश में हर वर्ग के लिये जन कल्‍याणकारी  योजनाओं का संचालन हो रहा है उक्‍त योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले  इसके लिये स्‍वैच्छिक संगठनों की महत्‍ती भूमिका है। वरिष्‍ठ प्रशिक्षक ई दक्ष केन्‍द्र प्रवीण साहू के द्वारा सायबर जागरूकता के बारें में विस्‍तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्‍होने बताया कि आप व्‍यक्तिगत जानकारी एटीएम के पिन नंबर, व्‍यक्तिगत जानकारी, अनजान कॉल, किसी को भी नही बताये। साथ ही सोशल मीडिया, डेस्‍कटॉप, लेपटॉप, इंटरनेट, व्‍हायफाई आदि की सावधानी से अवगत कराया गया। परिषद के विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोंलकी ने कहा कि प्रस्फुटन समितियों अपने समाजसेवी के भाव से गांव में शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण जल संरक्षण के साथ-साथ देशी खेलों के प्रति अपनी रुचि को बढ़ाते हुए युवाओं को मंच देने का अवसर प्रदान करें। ग्रामीण विकास ट्रस्‍ट के संचालक अनिल सैनी, मनीष राठौड, पं. दीपक शर्मा मलवासा, रेडक्रास सोसायटी के दीपक दुबे, आदि के द्वारा भी संबोधित किया गया। बैठक में परिषद की नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाटीदार, पूजा भाटी, जितेंद्र राव, देवेंद्र भदोरिया सहित ग्राम/नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रतलाम,

10 जनवरी 2023

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आगामी 19  जनवरी को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स में रतलाम तथा रतलाम के बाहर की कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक भी मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। कम्पनियां महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन करेंगी। अप्रेंटिशिप में स्टायफण्ड भी मिलेगा। आनलाईन पंजीयन लिंक https://forms-gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। आयोजन दिवस पर अपने मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर 19 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। कम्पनी द्वारा भर्ती अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी कम्पनी से स्वयं प्राप्त करें। मेले में प्रतिभागिता के लिए आवेदक को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …