विधायक श्री काश्यप और महापौर श्री पटेल द्वारा लाखों रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण, विधायक श्री मकवाना द्वारा विकास यात्रा में निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया गया हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए,

रतलाम,

20 फरवरी 2023,

विकास यात्रा के क्रम में रविवार को 7 वार्डों में तीन स्थानों पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा लाखों रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें संजीवनी क्लीनिक के भूमिपूजन से लेकर मांगलिक भवन का लोकार्पण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण व अन्य कार्य शामिल हैं। विकास यात्रा शहर में अपने अंतिम चरण में वार्ड क्रमांक 27, 28, 29, 30, 31, 37 और 38 में निकाली गई। विधायक चेतन्य काश्यप ने होमगार्ड कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह क्षेत्र अगले समय का नया रतलाम बनेगा। ओवर ब्रिज के कारण जो हादसे यहां हुए हैं, उन्हें रोकने के लिए संबंधित विभाग के इंजीनियर के द्वारा सर्वे किया गया है और यदि जरूरत पड़ी तो इसमें बदलाव भी किया जाएगा। अर्जुन नगर में आयोजित कार्यक्रम में श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी के आने के बाद से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। कच्चे मकान पक्के आवासों में बदले हैं। क्षेत्र के कई परिवार पीएम आवास के लिए पात्र नहीं थे लेकिन उन्हें फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग कर आवास बनाने में मदद की है। क्षेत्र में पानी की टंकी बनाकर लाइन भी डाली गई है लेकिन प्रेशर की कमी की बात सामने आई है जिसे दूर कराया जाएगा।काजीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में श्री काश्यप ने कहा कि मुझे रतलाम की जनता ने यानी आप सब लोगों ने चुना है। क्षेत्र में विकास के लिए हाकिमवाड़ा से आरडीए तक, कलेक्टर बंगले से संत रविदास चौक तक सिटी रिंग रोड का प्रस्ताव शासन के पास गया है, जिसे जल्द स्वीकृति मिलेगी। क्षेत्र की दो कॉलोनी ग्रीन बेल्ट में आ रही है, वहां पर भी कुछ लोगों ने मकान बनाए हैं। उन लोगों को नुकसान न हो इसके लिए शासन को पत्र भी लिखा है। महापौर प्रहलाद पटेल ने अर्जुन नगर में कहा कि माता, बहनों और बच्चियों के लिए सरकार हमेशा अग्रणी रही है। मोदीजी ने आयुष्मान कार्ड दिए हैं, तो मुख्यमंत्रीजी ने संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी है। काजीपुरा में आयोजित समारोह के दौरान श्री पटेल ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत रतलाम की सड़कों के लिए 350 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री दे रहे हैं। इतनी ही राशि की दूसरी किस्त भी आएगी। इसके माध्यम से शहर में विकास के विभिन्न कार्य होंगे। होमगार्ड कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में श्री पटेल ने कहा कि मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को मैरिज गार्डन या फिर टेंट लगाने पर बहुत राशि खर्च करनी पड़ती थी। क्षेत्र को मांगलिक भवन मिलने से यहां के लोगों को न्यूनतम दाम पर यह उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह लुनेरा,  मनोहर पोरवाल, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, निलेश गांधी, आदित्य डागा, मयूर पुरोहित, कृष्णकुमार सोनी,  शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा,  रामू डाबी, पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास,  दिलीप गांधी, मनोहरलाल, राजू सोनी, माया पांचाल, पार्षद  परमानंद योगी, अशोक जोनवाल, शबाना खान, इब्राहिम शेरानी, मंसूर जमादार,सलीम मेव, सईद कुरैशी, सुशीला परमार, राकेश परमार, हेमंत राहोरी, मुबारिक शेरानी,  शाहिद अंसारी, हीना शाह, मरियम मंसूरी, श्रीसोहेल शाह, प्रो इमरान हुसैन, रमेश पांचाल आदि उपस्थित थे।

रतलाम,

20 फरवरी 2023,

विकास यात्रा के दौरान रविवार को रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन विधायक दिलीप मकवाना द्वारा किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, एसडीएम त्रिलोचन गौड़, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपाल सिंह करजरे आदि उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। रविवार को जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें ग्राम मूंदडी में 1 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत की नल जल योजना, 14 लाख 85 हजार रुपए लागत का पंचायत भवन, ग्राम उमरन में  5 लाख रुपए लागत का सीसी रोड, ग्राम पीपलकोटा में 13 लाख 66 हजार रुपए लागत का अमृत सरोवर तालाब, सादडीया में 14 लाख 76 हजार रुपए लागत का अमृत सरोवर तालाब निर्माण, नानजी में 6 लाख 38 हजार रुपए लागत का सीसी रोड शामिल है। जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया। उनमें 97.24 लाख रुपए लागत ग्राम ऊनी में नल जल योजना निर्माण, 8 लाख रुपए लागत का मुंदड़ी चेक डैम निर्माण तथा 2 लाख 18 हजार रुपए लागत का सरवनी जागीर में सीसी रोड निर्माण शामिल है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …