रतलाम,
16/Apr/2023,
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार व एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे दिनांक 15.04.23 को थाना बरखेडा कलां क्षेत्र में अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर आरोपी भगवान पिता मन्नालाल बलाई उम्र 40 वर्ष नि. मोरिया से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 60 लीटर आरोपी के रलायता-वामनखेडी रास्ते वाले खेत ग्राम मोरिया पर बनी झोपडी के पास से विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं दिनांक 15.04.23 को ही मुखबिर सूचना पर थाना बरखेड़ा कलां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम केसरजीखेडा से आरोपी बनेसिंह पिता फतेसिंह जाति सौंधिया राजपूत उम्र 40 वर्ष नि. केसरजीखेडा से प्लास्टिक के छोटे ड्रम में भरी हुई अवैध रूप से निर्मित हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब 55 लीटर आरोपी के घर के पास ग्राम से विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों द्वारा अवैध रुप से शराब रखने के जुर्म में आरोपी भगवान लाल के विरुध्द थाना बरखेड़ा पर अप.क्रं. 47/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का एवं आरोपी बनेसिंह के विरुध्द अप.क्रं. 48/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. भगवान पिता मन्नालाल बलाई उम्र 40 वर्ष नि. मोरिया
2. आरोपी बनेसिंह पिता फतेसिंह जाति सौ. राज. उम्र 40 वर्ष नि. केसरजीखेडा
जप्त अवैध शराब – 1. आरोपी भगवान पिता मन्नालाल बलाई उम्र 40 वर्ष नि. मोरिया से 60 ली कच्ची महुआ शराब किमती 6000 रुपये।
2. आरोपी बनेसिंह पिता फतेसिंह जाति सौ. राज. उम्र 40 वर्ष नि. केसरजीखेडा से 55 लीटर अवैध रूप से हाथ भट्टी पर निर्मित कच्ची महुआ शराब किमती 5500 रु।
सराहनीय कार्य- उक्त अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में कार्य. पिंकी आकाश थाना प्रभारी बरखेडा कलां, हरिसिंह बडेरा, यु.बी.राय, कार्य. आर.एस. जगावत, कार्य. एन. आर. दसौरिया, आर 400 अभिनन्दन, आर. 995 दीपक माली, आर 390 शिवसिंह दांगी की सराहनीय भूमिका रही है।