महिलाओ व लडकियो से छेडछाड करने वाले मनचले निकले शराब तस्कर एवं वाहन चोर,

रतलाम,

21/04/2023 

कुछ समय से आलोट कस्बे मे शाम के समय मनचलो द्वारा महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड कर मोटरसायकिल से फरार हो जाने की शिकातयते प्राप्त होने लगी साथ ही इन घटनाओ के कारण क्षैत्र की जनता मे आक्रोश था। मनचलो द्वारा शाम के समय अंधेरे का फायदा उठाकर घटनाएं की जा रही थी जो की चिन्ताजनक थी। पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए मनचलो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलोट शिवमंगलसिंह सेंगर के नेतृत्व मे थाने के बल से साथ टीम का गठन किया गया एवं सूचना तंत्र सक्रिय किया गया तथा छेडछाड किये जाने के स्थानो पर पुलिस के जवानो को सादी ड्रेस मे तैनात किया गया साथ ही पुलिस द्वारा क्षैत्र मे सघन चेंकिग की गई। पुलिस को जांच के दौरान विश्वस्नीय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि क्षैत्र में महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड करने वाले हुलिये के बदमाश राजस्थान के तरफ शराब लेने गये है । पुलिस टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त मनचलो की धरपकड़ हेतु राजस्थान आने जाने वाले मार्गो पर फोर्स को तैनात किया। पुलिस कार्यवाही के दौरान नागेश्वर उन्हेल फंटे आलोट पर सुनिल उर्फ प्रभुलाल गायरी एवं वाहिद खां मुलतानी दोनो निवासी विक्रमगढ पुलिस को पल्सर मोटरसाईकल से आते पकड़ा, उनके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराबमिली । दोनो से शराब कें संबंध में पूछते अवैध पाई जाने पर आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर ओर भी शराब अपने घर मे रखी होना बताया जिन्हे साथ लेकर आरोपी सुनिल उर्फ प्रभुलाल के घर से दो प्लास्टिक की केनो मे कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की जाकर दोनो आरोपियो को थाने पर लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी के द्वारा मोबाईल पर अश्लील विडोयो देखकर कामुक उत्तेजित होकर मोटरसायिकल से पंचमविहार एवं शिवधाम कालोनी मे अंधेरा होते ही घुमने वाली महिलाओ एवं लडकियो से छेडछाड कर मोटर सायकिल से फरार हो जाना बताया । इसके साथ ही दिनांक 19.04 .2023 को भी महिला और लडकी के साथ छेडछाड करना बताया है । उक्त प्रकरणो मे आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपी से पुछताछ करने पर छेडछाड की घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकिल वर्ष 2016 मे बांबे सेंटर के पास आलोट से चोरी करना बताया थाने का रिकार्ड देखते उक्त मोटर सायकिल गोपाल मीणा की चोरी होकर अपराध क्र.980/2016 धारा 379 भादवि की चोरी होना पाया गया है एवं एक अन्य मोटरसायकिल रामसिंह दरबार मे शादी समारोह से दिनांक जनवरी 2023 मे चोरी करना बताया जो मोटरसायकिल राकेश पोरवाल की होकर अपराध क्र.84/2023 धारा 379 भादवि की होना पाया गया है तथा उक्त मोटरसायकिल को खोलकर पुर्जो को अपने घर मे पलंग पेटी मे छिपाकर रखना बताया है । आरोपीगणो का पुलिस रिमांड प्राप्त कर बरामदगी की कार्यवाही की जावेगी । आरोपीगणो से अन्य अपराधो एवं मोटरसायकिल चोरी के गैंग का खुलासा होने की संभावना है । इनकी आपराधिक प्रवृतियो पर अंकुश लगाने हेतु इनका हिस्ट्रीशीट फाईल तत्काल तैयार किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोपी :- 1.प्रभुलाल उर्फ सुनिल पिता मदनलाल चौहान जाति गायरी उम्र 30 साल निवासी विक्रमगढ थाना आलोट जिला रतलाम, 2. वाहिद पिता भुरे खां जाति मुलतानी मुसलमान उम्र 30 साल निवासी आलोट दरवाजा विक्रमगढ थान, 1.07 पेटी अवैध प्लेन शराब किमती 28000 रुपये मय बजाज पल्सर मोटरसायकिल किमती एक लाख, एवं दो प्लास्टीक कि केन मे कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब किमती 6000, 2.एक बिना नम्बर की एचएफ डिलक्स मोटरसायकिल किमती नब्बे हजार, 3. एक बिना नम्बर की एचएल डिलक्स मोटरसायकिल किमती नब्बे हजार, सराहनीय कार्य :- निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि एल.एन.गिरी, उनि जोरावरसिंह, उनि विष्णु वास्कले , उनि दिव्या पारासर ,सउनि के.एल.खेरवा,का.वा.प्र.आर.कमलेश भंडारी ,आर.राधेश्याम चौहान, शक्तिपालसिह सिसोदिया ,आदिल खान, धर्मेन्द्र यादव , सुगडसिंह ,शौकिनसिंह ,हरिशंकर ,कांतिलाल औहरिया , बाबुलाल , अंतिम , ओम रावत सैनिक शाहरुख , शकील

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …