Breaking News

बाइक सवार टीआई को लापरवाह कार ने मारी टक्कर मची अफरा-तफरी

मंदसौर,

08/05/2023,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट मंदसौर
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार टीआई को लापरवाह कार ने मारी टक्कर मची अफरा-तफरी टी आई की मौके पर ही हुई मौत मंदसौर जिले मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र मे रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें रतलाम जिले में पदस्थ टीआई को घटना मल्हारगढ़ स्थित पगारिया पेट्रोल पंप अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने की बताई जा रही हे लापरवाह कार ने बाइक सवार टीआई रामचंद्र भाटी को जोरदार मार दी टक्कर जिसमें टी आई की मौके पर ही मौत हो गई,, जानकारी के अनुसार रविवार शाम की है जिसमें बताया जा रहा है कि टीआई किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपने गांव बोरखेड़ी जा आ रहे थे कार सवार टी आई की दर्दनाक हादसा में घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर मल्हारगढ़ पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची जिसे मृतक को शासकीय अस्पताल मल्हारगढ़ ले जाया गया और मृतक परिजन को सूचना दे दी गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …