अधिकारियों के अवकाश प्रतिबंधित निवास का पता देना होगा -एप के माध्यम से बीएलओ घर-घर मतदाता का सत्यापन करेंगे – बीते माह अगस्त तक आबकारी विभाग ने 109 करोड़ का राजस्व अर्जित किया – लाडली बहन गंगाबाई ने 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर के लिए अपना पंजीयन करवाया

रतलाम

19 सितम्बर 2023

जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। निर्वाचन कार्य निर्बाध, स्वतंत्र, निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 के अधीन जिले के समस्त जिला स्तरीय, अनुभाग स्तरीय, विकासखंड तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिए है। जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी बगैर सूचना के अवकाश पर नहीं जाएगा। अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। जिला तथा अन्य सभी स्तरों के अधिकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय रतलाम को अपने निवास का स्पष्ट पता प्रस्तुत करेंगे। आदेश में कहा गया है कि अप्रत्याशित एवं आपातकालीन परिस्थितियों में जिला कलेक्टर के समक्ष में अथवा दूरभाष पर अवकाश मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लेकर ही प्रस्थान किया जा सकेगा। आदेश का उल्लंघन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय होगा।

रतलाम

19 सितम्बर 2023

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार  01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचन के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में संपादित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि 20 से 30 सितंबर के मध्य घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य करे, सभी बीएलओ, बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का सत्यापन सुनिश्चित करें।  2 अगस्त 2023 की स्थिति में ज्ञात की गई संभावित डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री की सूची के आधार पर घर-घर इसकी जांच करें, जांच के दौरान यदि कोई मतदाता मृत एवं डुप्लीकेट पाया जाता है तो नियम अनुसार नाम हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिक देते हुए निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करेंगे।

रतलाम

19 सितम्बर 2023

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले के आबकारी विभाग द्वारा बीते माह -अगस्त तक  109 करोड़ 80 लाख रुपए राजस्व अर्जित किया है। जिले में आबकारी केंद्रों की निर्धारित लाइसेंस फीस ड्यूटी वसूल की जा रही है। इसी प्रकार अवैध मदिरा के विनिर्माण संग्रह परिवहन एवं अवैध विक्रय पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत माह अप्रैल 23 से माह – अगस्त 23 तक कुल 730 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद किए गए। जिसमें 1091.28 बल्क लीटर देसी मदिरा,177.13 बल्क लीटर विदेशी मदिरा,1955.0 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 11498.0किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया, कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

रतलाम

19 सितम्बर 2023

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई लाडली बहन योजना के अंतर्गत लाडली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना का लाभ लेने के लिए जिले की बहने उत्साह के साथ आगे आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र में लाडली बहने  खुशी-खुशी अपना पंजीयन अपनी ग्राम पंचायत में पहुंचकर करवा रही है। जिले के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र बाजना की जनजातीय लाडली बहन गंगाबाई देवड़ा ने भी अपना पंजीयन ग्राम पंचायत में पहुंचकर करवा लिया है। योजना की जानकारी मिलने पर ग्राम छापरी देवड़ा की रहने वाली गंगाबाई अपनी ग्राम पंचायत सादेड़ा पहुंची, पंचायत सचिव से संपर्क किया। सचिव ने पूरी मदद करते हुए गंगाबाई का पोर्टल पर पंजीयन कर दिया है। गंगाबाई खुश है, उसका कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री भैया ने हमारी रसोई की सबसे बड़ी समस्या समाप्त कर दी है। अब मुझे मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है, जिसके कारण परिवार पर पड़ने वाला आर्थिक भार समाप्त हो गया है। इसके लिए गंगाबाई हृदय से से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती है। रतलाम जिले में लगभग दो लाख लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ मिलने वाला है। इसके लिए तीव्र गति से पंजीयन किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के माध्यम से पंजीयन हो रहे हैं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश अनुसार आगामी 27 सितंबर तक शत-प्रतिशत लाडली बहनों के पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित किए गए हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …