आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ नोगांवा कला एवं भारोडा में आयोजित हुई, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसम्बर से, सब्जी विक्रेता नियत स्थान पर ही व्यवसाय करेंगे, 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कैंप,

रतलाम,

19/Dec/2023,

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए विभिन्न गतिविधियों के सुचारू रूप् से संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा निम्न अधिकारियों को दायित्वों के निर्वहन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जारी आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवजिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा को मेन पावर मैनेजमेंटस्वीप प्लानमतदान दलों के ठहरने की व्यवस्थारैम्प निर्माण एवं ग्रामीणशहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था तथा अवकाश स्वीकृति का दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राधेश्याम मण्डलोई को ला एंड आर्डरवल्नरेबल मेपिंगसिक्युरिटी प्लानमाडल कोड आफ कंडक्ट का पालनएसएसटीएफएसटीवीएसटीवीवीटीनिर्वाचन संबंधित समस्त कार्यवोटर टर्न आउटमतगणना एवं सारणीकरणएक्सपेनडिचर मानिटरिंग के साथ ही कम्प्युटराईजेशन कार्य सौंपा गया है प्राचार्य शा. कला एवं विज्ञान श्री वाय.के. मिश्रा ट्रेनिंग मैनेजमेंटडिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लानश्रीमती प्रीति डेहरिया एक्सपेंडिचर मानिटरिंगकार्यपालन यंत्री लोनिवि श्री अनुरागसिंह ईवीएम. व्ही.व्ही.पेट मैनेजमेंटस्ट्रांग रुमबेरिकेटिंगफर्नीचर व्यवस्थाजिला पेंशन अधिकारी श्री एम.एल. लखनवी मतदानमतगणनाजोनल आदि मानदेयजिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य बैलेट पेपरपोस्टल बैलेटडमी बैलेटईटीबीपीएस मुद्रणईवीएम स्ट्रांग रुम व्यवस्थामतपत्र संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व निर्वहन करेंगे। सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव प्रेक्षकों से संबंधित कार्यशराब बिक्री पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीसहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह मटेरियल मैनेजमेंटडिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत तथा महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रविन्द्र मिश्रा कम्युनिकेशन प्लानजिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान कम्प्युटराइजेशनसाइबर सिक्युरिटीआईटीईएमएस पोर्टलमतदानमतगणना कार्मिकों तथा ईवीएएम संबंधी रेण्डमाइजेशनअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंटमोबाइल बेस्ट जीपीएस ट्रेकिंग के कार्यसीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक को शिकायतों का निराकरणउपखण्ड स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर टीप के साथ प्रतिवेदन प्रेषित करनाशिकायत नस्तियों का प्रचालनवोटर हेल्प लाईनएनजीरएसपीजीआर कार्य सौंपे गए हैं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार तथा परियोजना अधिकारी श्री सुजीत मालवीय को ईटीबीपीएसडाक मतपत्रसर्विस वोटरमैनेजर ई-गर्वनेंस श्री नरेन्द्रसिंह सोलंकी को युआरएल.साफ्टवेयर मैनेजमेंटसीसीटीवीवेबकास्टिंगसंचार व्यवस्थासहायक परियोजना अधिकारी श्री सोहनसिंह ठाकुर जिला स्तरीय काल सेन्टर (कंट्रोल रुम)जिला पंजीयक श्री मो. युसूफ प्रवेश पत्रपहचान पत्र व्यवस्थाउपायुक्त सहकारिता श्री सुनील सिंह वीडियोग्राफी मैनेजमेंटअधीक्षक भू अभिलेख श्री एस.सी. वर्मा विद्युत वर्मामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनिल चंदेलकर चिकित्सा व्यवस्थाजिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले पेट्रोलडीजल एवं भोजन व्यवस्थाकार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां. श्री गोविन्द भूरिया पेयजलसफाईप्रकाश व्यवस्थासंभागीय उपायुक्त सुश्री अलका डामोर मानक दर सूची तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रचार प्रसार हेतु जुलूससभावाहनमाइक आदि की अनुमतिनिर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के दायित्व निर्वहन करेंगे।

रतलाम,

19/Dec/2023,

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत रतलाम जिले में  रतलाम ग्रामीण क्रमांक 2 परियोजना  के तहत ग्राम नौगावांकलां एवं भारोडा में प्रचार रथ के माध्यम से जनजागृति एवं  आमजनो को लाभान्वित करने के लिये यात्रा का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष  श्रीमती साधना जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती  प्रेमलता माकल ने विकसित भारत संकल्प योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जनपद अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आवास, खाद्य सुरक्षाउचित पोषणस्वास्थ्य सेवायेंस्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाये प्रदान करने के लिये प्रमुख योजनाओं एवं मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिये सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिये समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो रहा है जो 26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा। इस यात्रा का उद्देश्य लोगो को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना हैतथा उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा एवं दिशा बदली है। जो हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित है वे  आयोजित होने वाले शिविरों में आकर अपना पंजीयन करवाएंयोजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सर्वप्रथम कन्या पूजन के बाद दोनों स्थानों पर कलश यात्रा निकाली गई तथा रथ के माध्यम से विडियों के माध्यम से उपस्थित जनो को प्रधानमंत्री का सन्देश एवं योजना के बारे जानकारी दी गई । इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी के प्रमाणपत्रों का वितरण भी लाभार्थियों को किया गया । तथा स्वास्थ्य एवं उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी  गई। इस अवसर पर श्री बाबुलाल कर्णधारश्री दिनेश धाकड, सरपंच भारोडा श्री लीलाराम चौहानसरपंच श्री जितेंद्र मेलकाउपसरपंच श्री अन्तरसिंहपंच श्री भारतसिंहश्री नन्दकिशोरब्लाक समन्वयक श्री आशीष सोनीपंच श्री देवीलाल धाकडश्री राधेश्याम धाकडश्री मोतीलाल के अलावा सुपवायजर रेखा व्यास एवं विष्णु चौहान, जनक शर्मा, कांता परमार, सहायिका दाखा, टमां कुंवर सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे 

रतलाम,

19/Dec/2023,

जिला प्रशासन रतलाम एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेलों एवं विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन आगामी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें 10 से 15 निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटरसेल्स एग्जीक्यूटिवसेल्स रिप्रेजेंटेटिवसेल्समैनट्रेनीहेल्परएजेंटलेबरसिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा सुपरवाईजरडेवलपमेंट मैनेजरटेलीकॉलरमैकेनिक आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन भर्तीयों में शैक्षणिक योग्यता कक्षा से स्नातक एवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसंबर को जावरा में प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक जनपद पंचायत परिसर जावरा में, 22 को रतलाम के शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में, 23 को पिपलोदा जनपद पंचायत में, 26 को सैलाना जनपद पंचायत परिसर में, 27 को आलोट जनपद पंचायत परिसर में तथा 28 दिसम्बर को बाजना जनपद पंचायत परिसर में आयोजन होगा इच्छुक आवेदक उपरोक्तानुसार दिनांकसमय एवं स्थानों पर अपने फोटोशैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्ररोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

रतलाम,

19/Dec/2023,

रतलाम शहर के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। शहर में कलेक्टर द्वारा सोमवार को भ्रमण कर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ाएसडीएम श्री संजीव पांडेय तथा निगम आयुक्त सहित निगम अमला मौजूद था कलेक्टर ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर बैठकर सब्जी विक्रय का व्यवसाय करने वालों को पूर्व में नियत छतरी पुलत्रिवेणी तथा विनोबा नगर में स्थान दिए जाएंगे जहां बैठकर सब्जी विक्रेता अपना व्यवसाय कर सकेंगे। छतरी पुल स्थित फर्नीचर तथा अन्य विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों को आगे बढ़ा लिए जाने के दृष्टिगत उनकी सामग्री रखने की सीमा भी नियत की जाएगी। इसके अलावा शहर में अन्य सभी स्थानों पर जहां दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से आगे बढ़कर अतिक्रमण कर लिए गए हैं उनकी सीमा रेखा निर्धारण की जाएगी। इसके लिए प्रारंभ में नगर निगम द्वारा उद्घोषणा की जाएगीइसके बाद सख्ती की जाएगी। सब्जी विक्रेताओं को नियत स्थान देने के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार त्रिवेणीविनोबा नगर तथा छतरी पुल पहुंचेसाथ मौजूद अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

रतलाम,

19/Dec/2023,

19 दिसंबर को आलोट विकासखंड के ग्राम कराडियाजमुनिया शंकरविकासखंड बाजना के ग्राम करबला खोरा तथा गढीकटारा कलाविकासखंड जावरा के रिछा चांदा तथा कलालियाविकासखंड पिपलोदा के मचून तथा कमलाखेड़ाविकासखंड रतलाम के भदवासा तथा गुणावदविकासखंड सैलाना के सालरापाड़ा तथा कोलपुरा में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा रतलाम शहर में 19 दिसंबर को प्रातः 1100 बजे से महलवाडा घंटाघर के सामने तथा दोपहर 300 बजे से त्रिपोलिया गेट पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

Check Also

अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली

🔊 Listen to this अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली …