Breaking News

समझाईश देने गए युवक की टांगी मारकर हत्या 3 आरोपियों को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सक्त्ती (छ. ग.)

19/06/2023

रवि कुमार खतर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

छेड़छाड़ करने वाले युवक को लड़की का भाई समझाईश देने गया था इस पर युवती के भाई के ऊपर टांगिया से हमला कर दिया टांगिया के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गाया जहां डॉक्टरों ने प्रशिक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जैजैपुर पुलिस ने आरोपी युवक को और उसकी दोनों बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार सेंदरी भाटापारा थाना जैजैपुर निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन जब नहाने जा रही थी तो रामनारायण सुल्तान ने उसके साथ छेड़खानी की युवती ने घर आकर इसकी जानकारी अपने भाई को दी तब उसके भाई अकलव्य उसे समझाइश देने रामनारायण के घर गया था इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ जिससे आक्रोशित होकर रामनारायण सुल्तान अपने घर से टांगिया लेकर निकला और गाली गलौज करते हुए टागिया से एकलव्य के सिर के पास वार कर दिया है इतनी ही नहीं उसकी दोनों बहने समारिनबाई एवं कुमारीबाई ने भी डंडा हाथ मुक्के से मारपीट की एकलव्य की बहन ने बीच-बचाव की समारीनबाई एवं कुमारीबाई दोनों ने मिलकर उसके बाल खींच कर मारपीट की टांगिया के वार से गंभीर रूप से घायल एकलव्य घटनास्थल पर ही गिर गया डायल 112 की मदद से सीएससी जैजैपुर ले जाया गाया जहां डॉक्टर ने प्रशिक्षण के बाद एकलव्य को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने आरोपी रामनारायण सुल्तान कुमारीबाई और समारीन बाई के खिलाफ भादवि की धारा 302, 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …