Breaking News

आयरन अल्पता अनीमिया सप्ताह का आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक, पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा, जनपद पंचायत सैलाना में रोजगार मेला आयोजित 53 बेरोजगार युवाओं का प्रारंभिक चयन, कोविड-19 से मृत्यु पर अनुग्रह राशि प्रदाय करने हेतु आवेदन, मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना ग्रामीण क्षेत्र में, कलेक्टर ने तहसीलदारों को परफॉर्मेंस सुधारने के लिए दी चेतावनी, मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री ने ऊर्जा साक्षरता अभियान का किया शुभारंभ,

रतलाम,

26/Nov/2021,

रतलाम जिले में आयरन अल्पता अनीमिया सप्ताह का आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो इसे अनीमिया कहते हैं। अनीमिया के लक्षण थकान लगना , सॉस फूलना हाथों और पेरों का सुन्न पडना , देनिक कार्यों में थकावट , ऑखों के नीचे और जीभ का पीलापन , बार बार बीमार पडना , ध्यान और एकाग्रता में कमी मुख्य है । अनीमिया के प्रमुख कारण आयरन युक्त भोजन का सेवन ना करना , आयरन की गोली या सिरप का सेवन ना करना , मासिक रक्त स्राव , पेट में कृमि होना , आयु के अनुसार शरीर की आवश्यकता बढना , गर्भावस्था आदि है अनीमिया से बचने के लिए आयरन सिरप/आयरन की गुलाबी नीली लाल गोली का सेवन, अमीनिया की जॉच उपचार एवं रेफरल , कृमिनाशक गोलियों का सेवन , आयरन फोलिक एसिड विटामिन बी 12 से युक्त फोर्टिफाईड आहार का सेवन , आयरन युक्त , खाद्य पदार्थों का सेवन एवं खटटे फलों का उपयोग , व्यक्तिगत खानपान से संबंधित स्वच्छता आदि का उपयोग करना चाहिए। भोज्य पदार्थों में हरी पत्तेदार सब्जियॉ , टमाटर , नींबू , ऑवला , आदि का उपयोग करना चाहिए। भोजन के बाद चाय ,कॉफी, सिगरेट , गुटका जंक फुड का का उपयोग नहीं करना चाहिए। जागरूकता सप्ताह के दौरान लाभार्थियों को आयरन युक्त भोजन अपनाने की शपथ दिलाना , पोषण मटके से आहार विविधता पर परामर्श, ग्राम स्वासथ्य  स्वच्छता पोषण दिवस पर हीमोग्लोबीन की जॉच, अनीमिक लाभार्थी का अस्पताल में रेफरल, आयरन के सतत सेवन हेतु परामर्श संबंधी गतिविधियों का आयोजन विभागीय मैदानी अमले द्वारा किया जाएगा,

रतलाम,

26/Nov/2021,

परिवार कल्याण कार्यक्रम भारत शासन की महत्वपूर्ण नीतिगत गतिविधि है। परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढावा देने हेतु पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 4 दिसंबर तक किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम ‘’पुरूषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया‘’ रखी गई है। पखवाडे के दौरान 27 नवंबर तक लोगों को प्रेरित किया जा रहा है तथा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह के दौरान पुरूष परिवार कल्याण ऑपरेशन किए जाऐंगे।  पखवाडे के दौरान विभागीय मैदानी अमले द्वारा लक्ष्य दंपतियों को बास्केट ऑफ चाईस के आधार पर पसंद अनुसार परिवार कल्याण के साधन अपना ने के लिए प्रेरित किया जाएगा उल्लेखनीय है कि पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राही को 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव के सात दिवस के भीतर नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही महिला को 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। सामान्य नसंबंदी ऑपरेशन कराने वाली हितग्राही महिला को 2000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम अंतर्गत दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए पीपीआईयुसीडी, आईयुसीडी, अंतरा इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियॉ, माला एम, निरोध आदि की सेवाऐं उपलब्ध है। परिवार कल्याण अंतर्गत सेवाओं में 18 वर्ष से अधिक की आयु में कन्या का विवाह, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में तीन साल का अंतर तथा दो बच्चों के बाद स्थाई नसबंदी ऑपरेशन की योजना बनाना चाहिए  ताकि स्वास्थ्य की बेहतर दशाऐं प्राप्त की जा सके। परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क सुविधाऐं उपलब्ध हैं,

रतलाम,

26/Nov/2021,

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन तथा मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम द्वारा 25 नवंबर को जनपद पंचायत परिसर सैलाना में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 77 युवाओं ने पंजीयन कराया इनमें से 53 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन कंपनियों द्वारा किया गया। साथ ही 10 आवेदकों का स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया इस अवसर पर कौशल एवं रोजगार जिला प्रबंधक अमर सिंह तोमर, गोपाल रावत, अजीविका मिशन विकासखण्ड सैलाना से प्रबंधक पवन वैष्णव एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक मनीष डामोर एवं रमेश वसुनिया उपस्थित रहे रोजगार मेले में प्रदेश की 7 कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इनमें विभिन्न पदों जैसे- सेल्स प्रतिनिधि, मशिन ऑपरेटर सुपरवाईजर, मशीन वर्कर, बीमा अभिकर्ता, सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, हैल्पर आदि पदों पर भर्ती की गई, 

रतलाम,

26/Nov/2021,

शासन की योजना अनुसार कोविड-19 से मृत्यु होने पर वारिसान को दी जाने वाली 50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने के लिए रतलाम जिले में आगामी रविवार को कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप में आवेदन प्राप्त करके प्रक्रिया की जाएगी कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि योजना अन्तर्गत गुरूवार को 21 पात्र वारिसों के बैंक खातों में 50-50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई है। कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम में रविवार को बड़बड़ विधायक सभागृह में कैंप आयोजित होगा। इसके अलावा प्रत्येक जनपद पंचायत कार्यालय में कैंप आयोजित करके आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। कैंप में एक अधिकारी तथा उसके सहायक आवेदन प्राप्त करेंगे। कैंप का समय प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक का रहेगा,

रतलाम,

26/Nov/2021,

राज्य शासन की मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के आवास हिन व्यक्तियों को भूखंड दिए जाएंगे। इसके लिए अभियान संचालित किया जाएगा। गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी तहसीलदारों को योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए योजना में सर्वेक्षण द्वारा आवासहीन भूमिहीन व्यक्तियों को सूचीबद्ध किया जाकर ग्राम सभा से अनुमोदन लिया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को 1 माह की अवधि में सूचीबद्ध कर लिया जाएगा। इसके पश्चात भूखंड आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन सारा ऐप पर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव तथा पटवारी से संपर्क किया जा सकता है,

रतलाम,

26/Nov/2021,

जिले के राजस्व अधिकारियों की कार्य समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा गुरुवार को आयोजित बैठक में की गई। विभिन्न राजस्व मुद्दों पर कलेक्टर द्वारा कई राजस्व अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए खासतौर पर तहसीलदारों को परफारमेंस सुधारने के लिए चेतावनी दी। कलेक्टर ने यह स्पष्ट कहा कि आगामी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान सबसे खराब परफॉर्मेंस पाए जाने वाले जिले के दो तहसीलदारों को निलंबित किया जाएगा। साथ ही संबंधित एसडीएम को शोकॉज नोटिस दिया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर एमएल आर्य, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर ने राजस्व वसूली की समीक्षा की। जावरा तहसीलदार द्वारा कम वसूली किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही एसडीएम को भी समीक्षा करने के निर्देश दिए। रतलाम शहर में भी तहसीलदार द्वारा कम वसूली की गई जिस पर कलेक्टर द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। राज्य शासन के अभिलेख शुद्धीकरण अभियान की भी समीक्षा कलेक्टर ने की बताया गया कि जिले के ताल आलोट में अच्छा कार्य किया गया है, जिसकी कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। भूमि स्वामी प्रकार में रतलाम तहसील पीछे हैं तो रिक्त भूमि स्वामी मद में पिपलोदा, सैलाना द्वारा अच्छा कार्य नही किया गया। मूल एवं बटन खसरा में रावटी, जावरा, सैलाना, पिपलौदा का कार्य असंतोषजनक है। सीमांकन तथा नामांतरण प्रकरणों की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए कि आगामी बैठक से पूर्व 300 दिवस से ज्यादा की राजस्व शिकायतों का निराकरण कर दिया जाए। बैठक में धारणाधिकार स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश तहसीलदारों को दिए नजूल निर्वतन की भी समीक्षा की। खनिज पट्टों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा भी की गई। इसमें लगभग सभी तहसीलदारों के द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। लोक सेवा गारंटी की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सैलाना में शिकायतें क्यों बढ़ रही है अपर कलेक्टर को समीक्षा के निर्देश दिए,\

रतलाम,

26/Nov/2021,

मध्यप्रदेश में प्रतिदिन हो रहा है 5300 मेगा वॉट से अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन : मुख्यमंत्री  चौहान

प्रधानमंत्री मोदी ने हर गरीब की झोपड़ी तक पहुँचाई बिजली

मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत ऊर्जा की पूर्ति सौर ऊर्जा से करेंगे,

5250 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे 1500 मेगा वाट के तीन सौर ऊर्जा प्लांट

पानी, कोयला से बनाई बिजली, अब सूरज से भी बना रहे हैं बिजली

सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ रहा है मध्यप्रदेश

सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाकर कार्बन उत्सर्जन में लाएंगे कमी

विकासकों के साथ हुआ ऊर्जा क्रय अनुबंध-पत्रों का आदान-प्रदान

मुख्यमंत्री ने बिजली बचाने, वैक्सीन लगवाने और एक पेड़ लगाने का दिलाया संकल्प

बिजली बनाएंगे भी और बचाएंगे भी

कोरोना के दोनों टीके लगवाकर प्रदेश को करें सुरक्षित

हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई, रोजगार

मध्यप्रदेश में बेटियों की संख्या बढ़ी

आगामी एक वर्ष में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों में होगी भर्ती

सौर ऊर्जा के उत्पादन में म.प्र. अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है – केंद्रीय मंत्री श्री सिंह

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 987 दिनों में देश के हर गाँव में पहुँचाई गई बिजली

बिजली उत्पादन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने किया कायापलट

देश का कोई भी गाँव और घर अंधेरे में नहीं रहेगा

साफ और सस्ती बिजली करवाएंगे उपलब्ध

आगर, शाजापुर, नीमच सौर पार्क के लिए हुआ भूमि-पूजन

शाजापुर जिले को मिली अनेक विकास कार्यों की सौगात

प्रदर्शनी का किया अवलोकन और बाँटे हितलाभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2030 तक देश की ऊर्जा आवश्यकता की 50 प्रतिशत आपूर्ति सौर ऊर्जा से करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में तय सीमा में इस लक्ष्य को हासिल करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 5300 मेगा वॉट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से भी सौर ऊर्जा पर विशेष जोर दिया जा रहा है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुँचाई है। मध्यप्रदेश आज बिजली उत्पादन में आत्म-निर्भर है। प्रदेश में प्रतिदिन 22 हजार मेगा वॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है। राज्य सरकार पानी, कोयले, हवा और सूरज सभी माध्यमों से बिजली बना रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बिजली बचाएँ, पेड़ लगाएँ और कोरोना के टीके लगवाकर स्वयं, परिवार, प्रदेश एवं देश को सुरक्षित करें मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने आज शाजापुर में 5250 करोड़ रूपये की लागत के 1500 मेगा वॉट क्षमता वाले आगर, शाजापुर और नीमच के सौर ऊर्जा पार्क के क्रय अनुबंध पर हस्ताक्षर कर भूमि-पूजन किया। उन्होंने निजी निवेशकों के साथ प्रधानमंत्री ‘कुसुम-अ’ योजना के अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किये। मुख्यमंत्री चौहान ने ऊर्जा के क्षेत्र में जन-जागरूकता के उद्देश्य से चलाये जाने वाले ऊर्जा साक्षरता अभियान ‘ऊषा’ का शुभारंभ किया केन्द्रीय ऊर्जा एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  आर.के. सिंह ने कहा कि सरकार ने हर गाँव-हर घर तक बिजली पहुँचा दी है। यदि कोई घर छूट गया हो तो बता दें, वहाँ भी बिजली पहुँचा दी जाएगी। सरकार ने एक लाख 59 हजार किलोमीटर बिजली ग्रिड बनाई है और लेह, लद्दाख तक हर घर में बिजली पहुँचाई है। हमारी आज प्रतिदिन एक लाख 12 हजार मेगा वॉट बिजली हस्तांतरण की क्षमता है केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि देश में सौर ऊर्जा के माध्यम से साफ और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने पर तेज गति से कार्य हो रहा है। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अनुकरणीय कार्य हो रहा है। सौर ऊर्जा उत्पादन में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नवम्बर माह तक गरीबों को नि:शुल्क राशन प्रदाय की योजना को अब 31 मार्च 2022 तक के लिये बढ़ा दिया गया है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बिजली बचाएँ, पेड़ लगाएँ और कोरोना के दोनों टीके लगवाकर स्वयं, परिवार, प्रदेश एवं देश को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों को 100 रूपये मासिक दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार हर वर्ष बिजली बिलों पर 21 हजार करोड़ रूपये का अनुदान दे रही है मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि गत 5 वर्षों में मध्यप्रदेश में बेटियों की संख्या प्रति हजार 905 से बढ़कर 956 हो गई है। प्रदेश में बेटियों के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित उनके शैक्षणिक, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के लिए भी अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति के लिये रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई एवं रोजगार का इंतजाम किया जा रहा है। सरकार उचित मूल्य राशन, पक्के आवास, आवासीय भू-अधिकार, शिक्षा के लिये फीस, नि:शुल्क इलाज, रोजगार, स्व-रोजगार की व्यवस्था कर रही है। आगामी एक वर्ष में एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी। स्व-रोजगार के लिये शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजनाएँ चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से 50 लाख रूपये तक का ऋण युवा उद्यमियों को सरकार की गारंटी पर दिलाया जाएगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये स्व-सहायता समूहों को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्हें विभिन्न गतिविधियों के लिये आगामी एक वर्ष में 2500 करोड़ रूपये की राशि दिलवाये जाने की योजना है। मुख्यमंत्री चौहान ने अधिक से अधिक महिलाओं से स्व-सहायता समूहों से जुड़ने की अपील की मुख्यमंत्री चौहान ने शाजापुर जिले के 88 करोड़ 66 लाख रूपये लागत के 89 कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया। इनमें जिले के 75 करोड़ 93 लाख रूपये लागत के 10 कार्यों शासकीय विधि महाविद्यालय भवन शाजापुर, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन पोलायकलां एवं अवंतिपुर बड़ोदिया, शासकीय महाविद्यालय भवन मोमन बड़ोदिया, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय रनायल, वन स्टॉप सेंटर भवन शाजापुर, पिपल्यागुर्जर बेराज, नवीन पुलिस थाना मोमन बड़ोदिया एवं डीलक्स सुलभ कॉम्पलेक्स का लोकार्पण और 12 करोड़ 73 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले 13 कार्यों का भूमि-पूजन किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का प्रमुखता से प्रदर्शन किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें ध्यान से देखा और संबंधितों से बातचीत कर उत्पादों की सराहना की। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम की शुरूआत कन्या-पूजन से की। विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सौर ऊर्जा पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई गई,

परियोजना से विद्युत उत्पादन मार्च 2023 में प्रारंभ होगा

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सौर परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1500 मेगा वॉट की इन सौर परियोजनाओं में आगर जिले में 550 मेगा वॉट की 2 यूनिट (350+200), शाजापुर जिले में 450 मेगा वॉट की 3 यूनिट (105+220+125) और नीमच जिले में 500 मेगा वॉट की क्षमता की 3 यूनिट (170+160+170 मेगा वॉट) स्थापित की जाएंगी। परियोजनाओं से मार्च 2023 में विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी और  रोडमल राठौर सहित जन-प्रतिनिधि, नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे,

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …