पिपलौदा,
15/July/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
नगर परिषद पिपलौदा में प्रशासक व एसडीएम राहुल नामदेव धोटे का प्रमोशन होकर सीधी जिला पंचायत सीईओ बनने पर उनका नगर परिषद पिपलौदा सभाकक्ष में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल ,जनपद पंचायत पिपलौदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान ,बीडीओ अंकिता अलावा ,ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ योगेंद्र सिंह गामण्ड ,डॉ विनय धाकड़ द्वारा स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल द्वारा स्वागत भाषण में कहा गया कि राहुल नामदेव धोटे के साथ हमे जो कार्य करने का अनुभव मिला है निश्चित ही हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है और आगे भी आपका मार्गदर्शन मिलता रहे, अल्फिया खान ने भी अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि एसडीएम के कार्य करने व इनके विचारों से हमे ऊर्जा का संचार मिलता रहा है इसी प्रकार एसडीएम ,प्रशासक राहुल नामदेव धोटे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि नगर परिषद पिपलौदा की टीम के द्वारा मेरे कार्यकाल में किए कार्यो की में प्रशंसा करता हुआ और मुझे गर्व महसूस होता है कि मुझे कुछ इतने अच्छे लोगो के साथ कार्य करने का अवसर मिला है और विशेषकर इस बात में व्यक्तिगत रूप से नगर परिषद की पूरी टीम ,व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने वर्तमान में कोविड 19 में बहुत अच्छा कार्य किया व वेक्सिनेशन अभियान में नगर में अपने लक्ष्य को हासिल करने में जिस प्रकार आप सभी का योगदान रहा है वह बहुत ही सरहानीय है । स्वागत ,सम्मान समारोह में नगर परिषद पिपलौदा द्वारा स्मृति चिन्ह व साफ ,शाल ,श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर परिषद , जनपद पंचायत ,व स्वास्थ विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे संचालन लेखपाल भीमसेन लहरी ने किया तथा आभार राहुल शर्मा ने माना,