रतलाम,
20 सितम्बर 2020,
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गोपाल चंद्र डाड द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए रतलाम जिले में प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक पार्क पिकनिक स्पॉट जैसे नदी झरना डैम तालाब जलाशय इत्यादि पर सैलानियों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है आदेश आगामी 2 माह की अवधि तक प्रभावशील रहेगा आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता 18 60 की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का दोषी होकर उसे विधि के प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा,
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिला स्तरीय संकट समूह की बैठक में सदस्य गणों द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में वर्षा ऋतु के दौरान विभिन्न सार्वजनिक पार्क पिकनिक स्पॉट जैसे नदी झरना डैम तालाब जलाशय आदि पर घूमने वाले सैलानियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है इस संबंध में किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने तथा जन समुदाय पर नियंत्रण किए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई हेतु धारा 144 के तहत प्रतिबंध की घोषणा करना आवश्यक है अतः रतलाम जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में लोक प्रशांति कायम रखने किसी अप्रिय घटना तथा जनधन की हानि की रोकथाम के लिए तत्काल प्रभाव से जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है,
रतलाम 19 सितंबर 2020 आज दिनांक में रतलाम के इंदिरा नगर के 40 वर्षीय पुरुष मुंदड़ी की 21 वर्षीय युवती रतलाम चौमुखी पुल के 51 वर्षीय पुरुष कस्तूरबा नगर के 66 वर्षीय पुरुष पैलेस रोड के 80 वर्षीय पुरुष मुखर्जी नगर के 56 वर्षीय पुरुष जीएमसी के 40 वर्षीय पुरुष कालका मंदिर के पास 27 वर्षीय युवती ग्राम हेलिया रुंडी के 24 वर्षीय पुरुष ताल की 61 वर्षीय महिला न्यू रोड रतलाम की 85 वर्षीय महिला 27 वर्षीय पुरुष बिरमावल के 48 वर्षीय पुरुष अलकापुरी की 75 वर्षीय महिला सहकारी बैंक कॉलोनी रतलाम के 30 वर्षीय 58 वर्षीय पुरुष 27 वर्षीय महिला सागोद रोड के 76 वर्षीय पुरुष राजबाग रतलाम के 39 वर्षीय पुरुष अरिहंत परिसर के 57 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर के 30 वर्षीय पुरुष डीआरपी लाइन रतलाम की 55 वर्षीय महिला कस्तूरबा नगर की 90 वर्ष की महिला मित्र नगर कॉलोनी जावरा के 55 वर्षीय पुरुष एसडीडी नगर रतलाम की 55 वर्षीय महिला जलधारी गली सूरजपोल स्कूल के सामने रतलाम के 58 वर्षीय पुरुष kanthed परिसर जावरा ke 36 वर्षीय पुरुष रिंगनोद के 25 वर्षीय पुरुष ग्राम कलालिया के 25 वर्षीय पुरुष सुतारों का वास चांदनी चौक रतलाम 24 वर्षीय युवक जड़वासा कला के 45 वर्षीय पुरुष टीआईटी रोड रतलाम के 66 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर के 37 वर्षीय पुरुष सनसिटी की 24 वर्षीय महिला मोहन नगर के 52 वर्षीय पुरुष गांधीनगर की 30 वर्षीय महिला नरीमन पॉइंट रतलाम के 51 वर्षीय पुरुष देवरा देवनारायण रतलाम की 25 वर्षीय महिला 58 वर्षीय पुरुष ग्राम सुखेड़ा की 40 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 40,
जिले के सैलाना सदर बाजार निवासी 72 वर्षीय कोविड पॉजिटिव पुरुष जिनको 13 सितंबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 16 सितंबर को तथा जावरा विद्या विहार कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिनको 15 सितंबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 18 सितंबर को हो गई,
रतलाम,
शासकीय अध्यापक संगठन ने सौंपा ज्ञापन,