Breaking News

कल रतलाम मे जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हूई, विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया,निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में बैठक 1 अगस्त को पत्रकारगण भी अपने आधारकार्ड के साथ उपस्थित रह सकते हैं

रतलाम,

31 जुलाई 2022,

जिला शांति समिति की बैठक शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी मोहर्रम तथा त्योहारों  के अवसर पर प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं रूपरेखा की जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, प्रभारी निगम आयुक्त अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, सीएसपी हेमंत चौहान, शहर काजी अहमद अली, प्रदीप उपाध्याय, महेंद्र गादिया, शैलेंद्र डागा, अरुण त्रिपाठी, महेंद्र पोरवाल, बजरंग पुरोहित, पवन सोमानी, वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, यास्मीन शेरानी, अशोक चौटाला, सीमा टॉक, महेंद्र कटारिया, निजाम राही, सलीम मैव, स्टेशन रोड थाना टीआई किशोर पाटनवाला आदि उपस्थित थे। अपर कलेक्टर आर्य ने बैठक में विभिन्न त्योहारों के दौरान अधिकारियों के दायित्व के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर सूर्यवंशी ने अधिकारियों को उनके दायित्वों के समय सीमा में निर्वहन के लिए दिशा निर्देशित किया। बैठक में सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया जिस पर कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा समाधान के लिए आश्वस्त किया गया। कलेक्टर ने शहर में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था को सुधारने के बारे में अभियान संचालित करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि आगामी दिनों शहर की विभिन्न व्यवस्थाओं को सुधारने अतिक्रमण हटाने, यातायात सुधार, श्वानो की संख्या पर नियंत्रण, आवारा पशुओं पर नियंत्रण, तथा यत्र-तत्र ठेला गाड़ियों के संचालन पर नियंत्रण के लिए व्यापक कार्य किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस की तैनाती सदस्यों के बताए अनुसार की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न आयोजनों हेतु अनुमति या समय सीमा में ले ली जाए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिले में आगामी दिनों आयोजित होने वाले हर घर  तिरंगा अभियान की जानकारी दी गई।

रतलाम,

31 जुलाई 2022,

जुलाई को हरियाली अमावस्या  एवं अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित नवीन देशी मदिरा मद्य भांडागार रतलाम के लिए आवंटित भूमि ग्राम खाराखेडी आरटीओ कार्यालय के पीछे स्थित भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के 60 पौधों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मोहनलाल मांड़रे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामचंद्र बारोट, विजय मेड़ा, नानूराम वास्कले आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे, वंदना अग्रवाल, पुष्पराज सिंह चौहान, चेतन वेद, अविनाश भूरिया, संतोष मंडलोई, मीनाक्षी रेवाले आबकारी आरक्षक, ओमप्रकाश सांवरिया प्रहलाद सिंह राठौड़, रमणलाल पडियार, विक्टोरिया बौरासी, ममता निनामा, भावना खोड़े विनोद मेहता, आनंदीलाल भटेवरा, जगदीशचंद्र सिसौदिया, विजयलक्ष्मी मेहता, क्षमा परिहार, मेघा गौड़, गोपाल सोनार्थी, ओमप्रकाश पांचाल, शैलेश सोनी, बलवीरसिंह, पुरुषोत्तम सिसौदिया, लालसिंह भगोरा, मोहनराव साल्वे तथा ठेकेदार रोहित शिवहरे, रवि यादव, मोतीलाल पाटीदार तोमर उपस्थित थे।पौधारोपण पश्चात जिला आबकारी कार्यालय महलवाड़ा में विनोद मेहता की सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उक्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं लायसेंसी तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

रतलाम,

31 जुलाई 2022,

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य ने बताया कि निर्वाचक नामावली के संशोधित फार्मोंनवीन सिक्युरिटी फीचर्स वाले मतदाता फोटो पहचान पत्र के क्रियान्वयन एवं आधार नम्बर सीडिंग के सम्बन्ध में 1 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। चूंकि आयोग द्वारा मतदाता सूची को निरन्तर शुद्धतम बनाया जा रहा हैअतः इस सम्बन्ध में उक्त बैठक में पत्रकारगण भी अपने आधारकार्ड के साथ उपस्थित रह सकते हैं।

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …