Breaking News

चौकी अड़मार थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छग) वर्ष 2021 मे दिपावली त्यौहार पर जुआ रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले 11 महिने से फरार एक आरोपी गिरफ्तार,

जांजगीर,

महेंद्र बघेल की रिपोर्ट,

13/Oct/2022,

जांजगीर घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पिछले वर्ष 03.11.2021 के दिपावली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग में ग्राम लिमगाव मे जुआ रेड कार्यवाही दौरान कुछ जुआडियान द्वारा पुलिस पार्टी कर शासकिय कार्य में बाधा डालकर जान से मारने की नियत से हाथ उडे पत्थर से मारपीट कर गदी मंदी गाली गलौज कर वाहनों की तोडफोड किया गया था आरोपियों के विरूद्ध चौकी अडनार थाना मालखरौदा में अप क 357 / 2021 धारा 147, 149 186 307 353 332 427, 294 506बी 323, 325 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना पूर्व मे 10 आरोपीगण तीजराम सिदार, मोहरसाथ सिदार, मुनेश्वर सिदार, जयवर्धन सिदार, गिरधारी बजारे संतलाल सिदार प्रेमलाल कर्ष, बमलेश्वर सिदार, चिंतामणी यादव, टिकेश्वर उर्फ छोटू राजपूत सभी साकिनान लिमगांव चौकी अड़मार थाना मालखरौदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ने पेश कया गया था एवं शेष आरोपी घटना दिनांक से फरार से फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे (मापसे) अति बुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती तस्लीम आरिफ महोदय, थाना प्रभारी महोदय प्रवीण राजपुत के द्वारा फरार आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तारी करने के नदेश दिया गया था। आरोपी जितेश यादव पिता नंद कुमार यादव उम्र 25 वर्ष साकिन लिमगांव चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती को गिरफ्तार कर दिनांक 12.10.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल. प्र.आर दिलीप खलखो आर जोगेश राठोर राजेश साहू, राजेश धिरहे सत्येंद्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …