Breaking News

जल जीवन मिशन की समीक्षा में कलेक्टर ने ठेकेदारों को दी चेतावनी, आरोपी जिला बदर, शहर में लोक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कबाड़ तथा अन्य सामग्री हटाने का कार्य, लीगल ओपीनियन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग लेगा पंचायत निर्वाचन के संबंध में फैसला,

रतलाम,

27/Dec/2021,

जिले में संचारी जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सोमवार शाम एक बैठक में की गई। बैठक में ठेकेदारों को भी बुलाया गया था। कलेक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान ठेकेदारों को चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा काम में गड़बड़ी की गई तो अगली बार निश्चित रूप से काम नहीं कर पाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि पूर्ण हो चुके कार्यो का सत्यापन विभाग की थर्ड पार्टी एजेंसी के अलावा एक स्वतंत्र एजेंसी से भी कलेक्टर स्तर पर करवाया जाएगा उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पी.के. गोगादे, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी  के.सी. शर्मा, पीएचई के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास, एसडीओ, सब इंजीनियर उपस्थित थे बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 295 ग्रामों में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल देने के लिए योजना स्वीकृत हैं । इनमें से 64 योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है। 39 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं, 120 योजनाएं प्रगतिरत है। जिले के लगभग डेढ़ हजार शासकीय स्कूलों में मिशन के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाने का लक्ष्य है, इनमें से 354 स्कूलों में जल प्रदाय चालू है। इसी तरह 555 आंगनवाड़ियों में काम पूरा हो चुका है। 163 आंगनवाड़ी में जल प्रदाय चालू है। 1061 आंगनवाड़ी में नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी 31 दिसंबर तक स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े को निर्देशित किया कि जो योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है उनका भौतिक सत्यापन जनपद सीईओ से करवाएं,

रतलाम,

27/Dec/2021,

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत एक आरोपी को जिला बदर किया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना स्टेशन रोड अंतर्गत बजरंग नगर निवासी मुकेश पिता शांतिलाल उर्फ लक्ष्मण को 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है। उक्त अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा,

रतलाम,

27/Dec/2021,

कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर में लोक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कबाड़ तथा अन्य सामग्री की दुकानों भंडारण को नगर सीमा से निगम सीमा से बाहर करने के लिए मुहिम सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को पांच दुकानों, भंडारण पर कार्रवाई की गई। बगैर अनुमति बनाए गए शेड तोड़े गए, कबाड़ सामग्री अन्यत्र पहुंचाई गई शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया कि काटजू नगर में सोमवार को तीन कबाड़ दुकानों पर कार्रवाई की गई। वहां खाली करवाने की कार्रवाई पश्चात बाउंड्रीवाल बनवाई जा रही है। इसके अलावा सैलाना बस स्टैंड के पीछे राजबाई जिनिंग क्षेत्र की दो दुकानों पर कार्रवाई की गई। गहलोत ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मंगलवार को दीनदयाल नगर और औद्योगिक क्षेत्र थाना एरिया में कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात माणकचौक और स्टेशन रोड पर कार्रवाई होगी,

रतलाम,

27/Dec/2021,

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश-2021 (क्रमांक-14 सन 2021) वापस लेने संबंधी जानकारी आयोग को प्राप्त हो गई है। इस विषय पर विचार के लिये आयोग में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग इस विषय पर लीगल ओपीनियन ले रहा है। लीगल ओपीनियन के आधार पर ही आयोग पंचायत निर्वाचन के संबंध में जारी प्रक्रिया के बारे में निर्णय लेगा,

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …