Breaking News

जिला पंचायत सीईओ ने बाजना क्षेत्र का दौरा किया, रतलाम में 11 अक्टूबर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन विधायक श्री चेतन्य काश्यप करेंगे शुभारम्भ, अश्वगंधा उत्पादन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित हुआ,

रतलाम,

10 अक्टूबर 2021,

रतलाम जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने बाजना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने शनिवार को भ्रमण में ग्राम पंचायतों के सचिवों तथा रोजगार सहायकों की बैठक ली, विभागीय कार्यों की समीक्षा की। मुर्गीपालक समूहों से चर्चा कर आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। ग्राम देवली, हैवड़ादामा कला में मनरेगा के तहत गोडाउन निर्माण, सीसी रोड निर्माण का निरीक्षण किया। आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आजीविका हेतु किए जा रहे मुर्गीपालन गतिविधि का निरीक्षण किया।

रतलाम,

10 अक्टूबर 2021,

रतलाम शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर 11 अक्टूबर को मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। जाब फेयर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी उपस्थित रहेंगे। जाब फेयर में चयनित युवाओ को 8 हजार रुपये प्रति माह से लेकर, वार्षिक 8 लाख रुपए सैलरी का जॉब पाने का अवसर प्लेसमेंट ड्राइव द्वारा मिल सकेगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मेगा जॉब फेयर के लिए 30 अधिकारियों तथा इंस्ट्रक्टर्स को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। मेगा जॉब फेयर में जो कंपनियां हिस्सा लेंगी उनमें मदरसन सुमी, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, कृषि धन बायो केयर, पारस ग्राइंडिंग, प्रथम एयरटेल बैंक, पीएनबी, नेक्सा, जेके बायो एग्रीकल्चर, नवशक्ति बायो क्रॉप केयर, मेटल पावर इंजीनियरिंग, टाइगर सिक्योरिटी, पटेल मोटर्स, जी.आर. इंडस्ट्रीज, कॉसमॉस मैनपॉवर, इप्का लेबोरेटरीज, एलआईसी, एस.बी. इंटरप्राइजेस, चंद्रा मोटर्स, मोहन फूड, जस्ट डायल, एनआईआईटी तथा एचडीएफसी बैंक सम्मिलित है। जॉब फेयर में कंपनियों द्वारा हेल्पर ,मैकेनिक, मैनेजर, सेल्स, मार्केटिंग से लेकर बैंकर्स तक के जॉब दिए जाएंगे। इच्छुक युवा अपने योग्यता प्रमाण पत्र, अंकसूची तथा आधार कार्ड लेकर 11 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में उपस्थित हो सकते हैं।

रतलाम,

10 अक्टूबर 2021,

रतलाम मालवा क्षेत्र में अश्वगंधा उत्पादन हेतु मिट्टी मुफीद है और जलवायु उपयुक्त है। इसके दृष्टिगत एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा प्रमुख सचिव उद्यानिकी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। सीएसआईआर लखनऊ की वैज्ञानिक डॉ. श्रीमती तृप्ता सांग द्वारा अश्वगंधा की उन्नत खेती तथा विपणन व्यवस्था पर व्याख्यान दिया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. करुणा शंकर द्वारा अश्वगंधा के गुणवत्ता नियंत्रण विषय पर व्याख्यान दिया गया। ऑनलाइन प्रशिक्षण में औषधि फसलों की खेती में संलग्न रक्षकों द्वारा अश्वगंधा की खेती गुणवत्ता तथा विपणन में आ रही समस्याओं का समाधान भी वैज्ञानिकों से प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के अलावा किसान सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में 154 हेक्टेयर में अश्वगंधा का उत्पादन किया जा रहा है, उत्पादन मात्रा 137.67 मेट्रिक टन है।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …