जिले के विक्रमगढ़ आलोट निवासी कोविड-पॉजिटिव 75 वर्षीय महिला जिन्हें विगत 5 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था उनकी 10 सितंबर की रात्रि को मृत्यु हो गई,रतलाम मे कल फिर कोरोना का कहर मंडराया पोज़िटिव 48 मरिज आए,
कल रतलाम मे बजाज खाना के 46 वर्षीय पुरुष जूनी कलाल सिरी की 56 वर्ष की महिला ग्राम कमला खेड़ा के 60 वर्षीय पुरुष जावरा के काटजू नगर के 58 वर्षीय पुरुष रतलाम के लोहार रोड के 65 वर्षीय पुरुष पटेल कॉलोनी की 90 वर्षीय महिला मेन रोड राजगढ़ रतलाम के 75 वर्षीय पुरुष महेश नगर के 68 वर्षीय पुरुष पालीवाल मोहल्ले की 45 वर्षीय महिला गंगा सागर हाउसिंग बोर्ड के 44 वर्ष दीनदयाल नगर के 38 वर्ष रिद्धि सिद्धि रेसीडेंसी के 34 वर्षीय पुरुष 8 लेन शिवगढ़ के 26 वर्षीय पुरुष 44 वर्षीय पुरुष 28 वर्षीय पुरुष 26 वर्षीय पुरुष 47 वर्षीय पुरुष 33 वर्षीय पुरुष 25 वर्षीय पुरुष 27 वर्षीय पुरुष 36 वर्षीय पुरुष 23 वर्षीय पुरुष 30 वर्षीय पुरुष 25 वर्षीय पुरुष 18 वर्षीय पुरुष सैलाना जुनावास के 45 वर्षीय पुरुष ग्राम बड़ौदा के 18 वर्षीय युवक ढोढर की 50 वर्षीय महिला नव वर्ष की बालिका 30 वर्षीय महिला रतलाम नाहरपुरा के 74 वर्षीय पुरुष चिंगीपुरा के 57 वर्षीय पुरुष रोल खुर्द नागदा रतलाम के 60 वर्षीय पुरुष चनीपुरा जावरा की 55 वर्षीय महिला शिव नगर रतलाम की 35 वर्षीय महिला कांठेड़ परिसर जावरा के 64 वर्षीय पुरुष 8 लेन ऑफिस हसन पालिया पिपलोदा के 36 वर्षीय पुरुष मित्र नगर कॉलोनी जावरा के 30 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर रतलाम के 54 वर्षीय पुरुष जावरा की 35 वर्षीय महिला गांधी नगर रतलाम के 38 वर्षीय पुरुष बौहरा बाखल रतलाम के 30 वर्षीय पुरुष कादरी कॉलोनी रतलाम की 60 वर्षीय महिला कस्तूरबा नगर रतलाम की 60 वर्षीय महिला न्यू पैलेस रोड रतलाम की 60 वर्षीय महिला 61 वर्षीय पुरुष ग्राम बंजली के 80 वर्षीय पुरुष खेरादी वास रतलाम के 60 वर्षीय पुरुष आलोट के बड़ा रावला की 46 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 48,
संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के निर्णय की कलेक्टर श्री डाड ने सराहना की संक्रमण नियंत्रण में सहायक बताया,
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रतलाम शहर के संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा प्रतिदिन शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के स्वैच्छिक निर्णय की कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने सराहना करते हुए इस निर्णय को शहर में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है कलेक्टर ने कहा है कि व्यापारी संघ द्वारा जनहित में लिए गए इस निर्णय द्वारा निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण मैं प्रशासन को मदद मिलेगी इसके लिए कलेक्टर ने व्यापारी संघ को धन्यवाद भी दिया है,
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत रतलाम शहर में दूध डेयरी व्यवसाय होटल व्यवसाय बेकरी व्यवसाय पान व्यवसाय सभी ठेला एवं गुमटी पर होने वाले खाद्य पदार्थों के व्यवसाय को छोड़कर शेष सभी व्यवसाय दुकाने आगामी सोमवार से प्रतिदिन शाम 7:00 बजे बंद करने का निर्णय संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा लिया गया है
जिले के विक्रमगढ़ आलोट निवासी कोविड-पॉजिटिव 75 वर्षीय महिला जिन्हें विगत 5 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था उनकी 10 सितंबर की रात्रि को मृत्यु हो गई