Breaking News

जिले के विक्रमगढ़ आलोट निवासी कोविड-पॉजिटिव 75 वर्षीय महिला जिन्हें विगत 5 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था उनकी 10 सितंबर की रात्रि को मृत्यु हो गई,रतलाम मे कल फिर कोरोना का कहर मंडराया पोज़िटिव 48 मरिज आए,

रतलाम,

12 सितंबर 2020

कल रतलाम मे बजाज खाना के 46 वर्षीय पुरुष जूनी कलाल सिरी की 56 वर्ष की महिला ग्राम कमला खेड़ा के 60 वर्षीय पुरुष जावरा के काटजू नगर के 58 वर्षीय पुरुष रतलाम के लोहार रोड के 65 वर्षीय पुरुष पटेल कॉलोनी की 90 वर्षीय महिला मेन रोड राजगढ़ रतलाम के 75 वर्षीय पुरुष महेश नगर के 68 वर्षीय पुरुष पालीवाल मोहल्ले की 45 वर्षीय महिला गंगा सागर हाउसिंग बोर्ड के 44 वर्ष दीनदयाल नगर के 38 वर्ष रिद्धि सिद्धि रेसीडेंसी के 34 वर्षीय पुरुष 8 लेन शिवगढ़ के 26 वर्षीय पुरुष 44 वर्षीय पुरुष 28 वर्षीय पुरुष 26 वर्षीय पुरुष 47 वर्षीय पुरुष 33 वर्षीय पुरुष 25 वर्षीय पुरुष 27 वर्षीय पुरुष 36 वर्षीय पुरुष 23 वर्षीय पुरुष 30 वर्षीय पुरुष 25 वर्षीय पुरुष 18 वर्षीय पुरुष सैलाना जुनावास के 45 वर्षीय पुरुष ग्राम बड़ौदा के 18 वर्षीय युवक ढोढर की 50 वर्षीय महिला नव वर्ष की बालिका 30 वर्षीय महिला रतलाम नाहरपुरा के 74 वर्षीय पुरुष चिंगीपुरा के 57 वर्षीय पुरुष रोल खुर्द नागदा रतलाम के 60 वर्षीय पुरुष चनीपुरा जावरा की 55 वर्षीय महिला शिव नगर रतलाम की 35 वर्षीय महिला कांठेड़ परिसर जावरा के 64 वर्षीय पुरुष 8 लेन ऑफिस हसन पालिया पिपलोदा के 36 वर्षीय पुरुष मित्र नगर कॉलोनी जावरा के 30 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर रतलाम के 54 वर्षीय पुरुष जावरा की 35 वर्षीय महिला गांधी नगर रतलाम के 38 वर्षीय पुरुष बौहरा बाखल रतलाम के 30 वर्षीय पुरुष कादरी कॉलोनी रतलाम की 60 वर्षीय महिला कस्तूरबा नगर रतलाम की 60 वर्षीय महिला न्यू पैलेस रोड रतलाम की 60 वर्षीय महिला 61 वर्षीय पुरुष ग्राम बंजली के 80 वर्षीय पुरुष खेरादी वास रतलाम के 60 वर्षीय पुरुष आलोट के बड़ा रावला की 46 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 48,
संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के निर्णय की कलेक्टर श्री डाड ने सराहना की संक्रमण नियंत्रण में सहायक बताया,
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रतलाम शहर के संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा प्रतिदिन शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के स्वैच्छिक निर्णय की कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने सराहना करते हुए इस निर्णय को शहर में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है कलेक्टर ने कहा है कि व्यापारी संघ द्वारा जनहित में लिए गए इस निर्णय द्वारा निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण मैं प्रशासन को मदद मिलेगी इसके लिए कलेक्टर ने व्यापारी संघ को धन्यवाद भी दिया है,
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत रतलाम शहर में दूध डेयरी व्यवसाय होटल व्यवसाय बेकरी व्यवसाय पान व्यवसाय सभी ठेला एवं गुमटी पर होने वाले खाद्य पदार्थों के व्यवसाय को छोड़कर शेष सभी व्यवसाय दुकाने आगामी सोमवार से प्रतिदिन शाम 7:00 बजे बंद करने का निर्णय संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा लिया गया है
जिले के विक्रमगढ़ आलोट निवासी कोविड-पॉजिटिव 75 वर्षीय महिला जिन्हें विगत 5 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था उनकी 10 सितंबर की रात्रि को मृत्यु हो गई

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …