रतलाम,
30/Aug/2021,
रतलाम जिले में आगामी 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के प्रथम डोज का वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कोविड-वैक्सीनेशन के तहत 31 अगस्त तथा एक व 2 सितंबर की तिथियों में सवा लाख से भी ज्यादा व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उक्त जानकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा वैक्सीनेशन प्रगति की समीक्षा बैठक में दी गई। ऑनलाइन आयोजित उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षीसिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी जुड़े थे बैठक में बताया गया कि 31 अगस्त को जावरा में 15 हजार, पिपलोदा में 12 हजार, आलोट में 6 हजार, रतलाम ग्रामीण में 7 हजार, सैलाना में 5 हजार तथा बाजना में 5 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी प्रकार रतलाम शहर में 3 हजार व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर द्वारा लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अर्जित करने के लिए समस्त कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में सभी एसडीएम से जानकारी लेते हुए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था बिगाड़ नहीं पाए, यह सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक किसी भी पोस्ट पर पुलिस थाने में एफआईआर करवाई जाए,
रतलाम,
30/Aug/2021,
रतलाम जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के दूसरे चरण में वृहद स्तर पर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाना है। इस क्रम में मंगलवार को रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेन्द्र नगर केंद्र पर केवल को-वैक्सीन के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन किया जाएगा शहर के कम्युनिटी हॉल अल्कापुरी, काश्यप सभागृह सागोद रोड, जमातखाना, शेरानीपुरा, आफिसर क्लब दो बत्ती रोड केंद्र पर कोविशील्ड के केवल दूसरे डोज का वैक्सीनेशन किया जाएगा। शहर के माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार, प्राथमिक विद्यालय होमगार्ड कॉलोनी, काजीखान मस्जिद, मिडिल स्कूल ईश्वर नगर, प्रायमरी स्कूल बजरंगनगर के केंद्रों पर कोविशील्ड का पहला एवं दूसरा डोज लगाया जाएगा। न्यू कलेक्टोरट केंद्र पर कोविशील्ड का केवल दूसरा डोज विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाया जाएगा। 1075 पर लाईन लिस्टिंग अनुसार लोगों को मोबाईल वेन के माध्यम से वैक्सीनेट किया जाएगा सैलाना क्षेत्र के बालक हायर सेकंडरी स्कूल सैलाना, कुमावत धर्मशाला सैलाना, ग्राम भल्लाकामाल, ग्राम माजापुरा, ग्राम गेनी, बोरदा, गुडभेली, गराड, सेला, रीछी, वाली, सेलवानिया, बेडदी, अमरगढ, भामट, पाटडी, कुंडा, मोरझर तालाब, बेरदी भिलान, पलवा, केलदी, खेडीकालां, केलदा, अमलिया डोलकलां, खाखरापाडा, आंबापाडा, कुआंझागर में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के बिरमावल, सुजलाना, बिरमावल खरी, लुनेरा, बिरमावल, उमरन, भुवानीपाडा, सिमलावदा, हिम्मतगढ नायन, रघुनाथगढ, भदवासा, बरबोदना, सिंगाखेडी, रामपुरिया, पलसोडी, सावलियारूंडी, धबाईपाडा, गोपालपुरा, जामथुन, लालगुवाडी, सरवन जागीर, आलनीया, करमदी, मलवासा, कांडरवासा, भाटीबडोदिया, धराड, सेवरिया, मांगरोल, जमुनिया, मउ, नौगावांजागीर, कोठडी, रत्तागढखेडा, प्रीतमनगर, दंतोडिया, बदनारा, सरवड में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा पिपलोदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंचेवा, कन्या स्कूल सुखेडा, ग्राम पंचायत सुजापुर, उपरवाडा, कमलाखेडा, रियावन, प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरा, ग्राम पंचायत कालुखेडा, बोरखेडा, शेरपुर, आम्बा, माउखेडी, भाकरखेडी, पिंडवासा, मचून, आंगनवाडी केंद्र केसरपुरा, प्रायमरी स्कूल बगिया, ग्राम पंचायत कंचनखेडी, जडवासा, चिकलाना, कालुखेडी, रणायरा, नेवेली, मांगलिक भवन सुखेडा, ग्राम पंचायत बरखेडा, मामटखेडा, चौरासीबडायला, सोहनगढ, बरगढ, माताजी बडायला, नांदलेटा, हतनारा, डाईट पिपलोदा, ग्राम पंचायत गुडरखेडा, लांबाखोरा में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा । जावरा क्षेत्र में ग्राम परवलिया, नयनागर, मिंडली, मरम्या, गोठडा बनवाड, अर्जला में कोवैक्सीन का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जावरा क्षेत्र के ग्राम गोंदीधरमसी, महात्मा गांधी स्कूल जावरा, पीएचसी ढोढर, ग्राम रोजाना, रेवास, बनवाडा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, अंबेडकर भवन जावरा, नगरपालिका टाउन हॉल एक जावरा, ग्राम लालियाना, नयापुरा, हिंगोरियाढांढु, भीमाखेडी, पाताखेडी, लुहारी, हुसैनटेकरी, बटवाडिया, गुजरबर्डिया, लालाखेडा, बहादुरपुर, ग्राम उनी, पीरहिंगोरिया, हाटपिपलिया, बंडवा, मोरिया, रीछाचंदा, मुंडलाराम, कलालिया, झलवा, मीनाखेडा, धतरावदा, गोंदीधरमसी एक, मार्तंडगंज, गोंदीशंकर, भैंसाना, असावती, ग्राम कुमारी, रोला, पिपलिया सिर, पिपलिया जोधा मे कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।बाजना क्षेत्र के प्रायमरी स्कूल छायन, ग्राम भेरूपाडा हरथल, नाहरपुरा, सेजलदेवदा, नायन, रानीसिंग, आमलीपाडा, आदकिदया, तंबोलिया, जाबड, मलवासी, भेतिया, मौलावा, खेडी, संगेसरा, तालीखेडा, गडीगमना, कुडल, ठिकरिया, भोजपुरा, आमलीमाल, पिपलीपाडा, बिंटी चिकनी, नलपाडा, खादन, संदला, करबलखोरा में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।आलोट क्षेत्र के अंबेडकर भवन नगरपरिषद आलोट, विवेकानंद सुनारमोहल्ला आलोट, अंबेडकर भवन नगर परिषद ताल, ग्राम खजुरी सोलंकी, ग्राम कराडिया, ग्राम बरशी, ग्राम जोयनई शामपुर, ग्राम माकनपुरा, ग्राम थूरिया किशनगढ, ग्राम मुंडलाकलां, निम्बाखेडी, असावता, खारवाखुर्द, कसारी, बिशलखेडा, अनाखेडी, आरवाश, कोठडी, कलसिया ढपना, ग्राम किटखेडी में कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा,
रतलाम,
30/Aug/2021,
जिले में अब तक 695.4 मिलीमीटर (करीब 28 इंच) वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 393.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष इस अवधि में 887.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान सोमवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 16.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 5 मिलीमीटर, जावरा में 45 मिलीमीटर, ताल में 4 मिलीमीटर, पिपलौदा में 6 मिलीमीटर, बाजना में 14 मिलीमीटर, रतलाम में 21 मिलीमीटर, रावटी में 34.2 मिलीमीटर तथा सैलाना में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है,
रतलाम,
30/Aug/2021,
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए आनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 21 निर्धारित की गई है। विद्यार्थी अंतिम दिनांक के पूर्व आनलाईन आवेदन कर महाविद्यालयों में प्रस्तुत करें,
रतलाम,
30/Aug/2021,
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र के आधार पर स्थाई पर्ची जारी करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे हितग्राही जिनको अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई है, उन्हें स्थाई पात्रता पर्ची के लिए पात्रता श्रेणी संबंधी दस्तावेज एवं सभी सदस्यों के आधार नंबर स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराने की तिथि 31 जुलाई नियत की गई थी। इस समयावधि में वृद्धि करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 नियत की गई है,
रतलाम,
30/Aug/2021,
जिले में विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तीन सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम में काउंसलिंग की जाएगी।वर्तमान में जिले में विकासखंड अकादमिक समन्वयक के 24 एवं जन शिक्षकों के 74 पद रिक्त हैं। इसके लिए जिले में कार्यरत गणित, विज्ञान ,भाषा हिंदी, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान समूह के उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापकों, जिनके विरुद्ध कोई विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत आदि न हो तथा आयु 52 वर्ष से अधिक न हो वे इस काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। मुख्य कार्य अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम में सैलाना, बाजना विकासखंड के लिए काउंसलिंग प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक और इसी दिन रतलाम, जावरा, पिपलोदा तथा आलोट विकासखंड के लिए काउंसलिंग दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक की जाएगी। उन्होंने समस्त संकुल प्राचार्य ,जन शिक्षा केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि अपने संकुल अंतर्गत कार्यरत प्रतिनियुक्ति के इच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक को काउंसिलिंग में उपस्थिति सुनिश्चित करें,
रतलाम,
30/Aug/2021,
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में सत्र 2021-22 में संस्था मे कक्षा 10 वीं, 11 वीं की रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से संस्था में प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितम्बर है। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लखनलाल शास्त्री ने बताया कि रिक्त सीटें कक्षा 10 वीं में 1 सीट, कक्षा 11 वीं में 15 तथा कक्षा 12 वीं 23 सीट है। उक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जिनके द्वारा पिछली कक्षा सीबीएसई बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, वे आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी के आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीटों पर मध्यप्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश मेरिट या स्थानीय स्तर पर परीक्षा जो कि आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगी, के माध्यम से भरे जाएंगे। उक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन 5 सितम्बर तक संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यलय सैलाना में जमा कर सकते हैं।