Breaking News

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु वार्डों का आरक्षण 25 मई को, वार्डों की आरक्षण कार्यवाही हेतु समिति गठित, हॉस्पिटल सेवा भाव से कार्य करे: थावरचंद गेहलोत, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने ग्राम रिंगनोद में सांस्कृतिक भवन सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया, बंद एवं अनियमित नल-जल योजनाओं के पुनः सुचारू संचालन हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे गए,

रतलाम,

22/Mey/2022,

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिए जिले की नगरीय निकाय नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद् जावरा एवं नगर परिषद् आलोट, ताल, बडावदा, पिपलौदा, नामली व धामनोद के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को दोपहर 1.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारी, आम नागरिकगण उपस्थित रह सकते हैं,

रतलाम,

22/Mey/2022,

जिले में नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा समिति गठित की गई है। गठित समिति में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) एम.एल. आर्य, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गेहलोत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संजीव केशव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त सोमानाथ झारिया, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अरुण कुमार पाठक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला प्रौढ शिक्षा दीपक राय माथुर तथा संबंधित निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे। गठित कमेटी 25 मई से पूर्व वार्डों के आरक्षण हेतु विधिक प्रावधानों के तहत आरक्षण सम्पन्न कराने के लिए प्रारम्भिक आवश्यक कार्यवाही करेगी,

रतलाम,

22/Mey/2022,

स्वास्थ्य मनुष्य की मुख्य आवश्यकता है। सरकार अपने स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की भरपूर कोशिश कर रही है, निजी चिकित्सालय भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का  निर्वाह करे। यह उदगार कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने जावरा में एक निजी हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में देवास-शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत उपस्थित रहे मंदसौर रोड, भीमाखेड़ी चौराहे के पास स्थित हॉस्पिटल का शुभारंभ करते हुए गेहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता से समय पर सभी लोगों को टीका लग जाने से इस महामारी का लोगों में अपेक्षाकृत कम प्रभाव देखा गया। गेहलोत ने कहा कि मोदी ने दुनिया के अन्य देशों को भी यह टीका उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह हॉस्पिटल भी लोगों की सेवा करेगा जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार आवश्यक है। शासकीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को जावरा विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट बनाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल लोगों के उपचार के लिए सहायक सिद्ध होगा। देवास-शाजापुर सांसद  महेंद्रसिंह सोलंकी एवं रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने अपने उद्बोधन में मानव सेवा को महत्वपूर्ण बताया अतिथि स्वागत अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दिनेश पाटीदार,  राकेश बंटी टुकड़िया, मांगीलाल पाटीदार, शिवनारायण पाटीदार, भोला पाटीदार,  शंभू पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, कुंजीलाल पाटीदार, जयंत ओस्तवाल, जितेंद्र टुकड़िया,  दिनेश सैनी ने किया। संचालन  विनोद कुमार शर्मा ने किया। आभार राकेश बंटी टुकड़िया ने माना। कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हिमांशु प्रजापति, तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक आनंद एवं अन्य प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे,

रतलाम,

22/Mey/2022,

देश सशक्त रूप से एकता के सूत्र में बढ़ता जा रहा है, धर्म और समाज के प्रति आमजन में जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। उक्त विचार कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने ग्राम रिंगनोद में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। आपने यहाँ सांसद निधि से निर्मित सांस्कृतिक भवन व राज्य शासन से प्रदत सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने की। उज्जैन दुग्ध संघ संचालक के.के. सिंह कालूखेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, बाबा रामदेव समिति के डॉ. दिलीप शाकल्य, कानसिंह चौहान मंचासीन थे। कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम हिमांशु प्रजापति सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे गेहलोत ने कहा कि आज देश धर्म की ओर बढ़ रहा है, धार्मिक आस्था से लोग जुड़ रहे हैं, देश मजबूती एकता की ओर बढ़ रहा है। इसी प्रकार जनता को देश के प्रति ईमानदार व एकजुट होना चाहिए। देश सुरक्षा शक्ति की ओर मजबूत बनता जा रहा है। देश के जिन लोगों ने बलिदान दिया है, उन देश के वीर सपूतों व उनके परिवार को हमेशा याद करना चाहिए। वल्लभ भाई पटेल को भी याद करते हुए बताया कि गुजरात के अंदर 182 मीटर की प्रतिमा स्थापित की है जिसमें गांव-गांव से लोह धातु को एकत्रित कर उसमे सम्मिलित किया जिससे युगों-युगों तक उनके कामों को याद किया जा सके  गहलोत ने बताया कि कोरोना काल में 40 देशों को भारतीय वैक्सीन उपलब्ध करवाई एवं लाखों लोगों की जान हमारे देश ने बचाई है। इसलिए देश प्रधानमंत्रीजी के प्रति आभारी है।   सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण करने पर कहा जो भी शासकीय कार्य अगर कहीं चलते हो तो जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उसमें जागरूकता से निगाह रखते हैं तो उसकी मजबूती अच्छी रहती है, ऐसे परिणाम रिंगनोद के अंदर देखने को मिले है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने कहा कि जावरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की दिशा में अभूतपूर्व सौगाते मिली है। रिंगनोद में साढ़े 5 करोड़ रु से अधिक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुआ है, जिसका भूमिपूजन आगामी दिनों में होने जा रहा है। इसके अलावा 13 स्थानों पर उपस्वास्थ्य केंद्र के भवनो का कार्य भी शीघ्र शुरू होने जा रहा है। आपने सड़क मार्गो से रिंगनोद की कनेक्टिविटी पर बताया कि रिंगनोद-कलालिया सड़क मार्ग स्वीकृत हो गया था, तब उनके प्रस्ताव पर थावरचंद गहलोत के सहयोग से मावता से हाटपिपल्या का सड़क मार्ग भी स्वीकृत हो गया। राज्य शासन ने विकास के लिए हमारे प्रयासों में सदैव सहयोग किया कार्यक्रम के पूर्व  राज्यपाल गहलोत ग्राम रिंगनोद में नया बाजार स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर पर पधारे जहां जनपद सदस्य सीताबाई जायसवाल व सरपंच कंचनबाई आंजना द्वारा गहलोत का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। तत्पश्चात गहलोत द्वारा आजाद चौक में नवनिर्मित 10 लाख की लागत से बने सांस्कृतिक भवन एवं 20 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। राज्यपाल गेहलोत हायर सेकेंडरी प्रांगण पहुंचे जहां पर ग्राम पंचायत एवं बाबा रामदेव समिति द्वारा मुख्य अतिथि राज्यपाल गहलोत एवं अतिथियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया बाबा रामदेव समिति पूर्व अध्यक्ष  कालूराम पटेल, बाबा रामदेव समिति पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापत, बाबा रामदेव समिति पूर्व अध्यक्ष सतीश श्रीमाल, बाबा रामदेव समिति वर्तमान अध्यक्ष अभय श्रीमाल, बाबा रामदेव समिति पूर्व  दिलीप दसेडा, दशरथ प्रजापत, दीपक मालवीय, वासुदेव दढ़ीग, विनोद प्रजापत, बाबा रामदेव समिति सचिव कमलेश जायसवाल, राजेंद्र टेलर, सुशील डूंगरवाल, बापुलाल आंजना, विनोद शर्मा, आकाश चोपड़ा, कमलेश सोलंकी, विवेक पोरवाल, कीर्ति शरणसिंह, शिवेंद्र  माथुर, नटवर व्यास, ग्राम पंचायत सरपंच गोदी शंकर सत्यनारायण सेन, जनपद सदस्य दशरथ कुमावत, पिपलिया जोधा, जनपद सदस्य ईश्वरलाल पाटीदार रोजाना, ग्राम पंचायत पिपलियासिर सरपंच रघुवीर सिंह, ग्राम पंचायत उपसरपंच रमेश मालवीय रोला, राधेश्याम सुनारिया, आनंदीलाल मालवीय रोजाना, राजेंद्र सिंह देवड़ा असावती आदि द्वारा पुष्प माला स्वागत किया गया। स्वागत भाषण  कमलेश जायसवाल द्वारा दिया गया, संचालन लोकेश शर्मा भूतेड़ा द्वारा किया गया।  आभार  रविन्द्र सिंह श्रीमाल द्वारा किया गया,

रतलाम,

22/Mey/2022,

जिले में पूर्व से स्थापित नल-जल योजनाओं में स्त्रोत अथवा कम पानी के कारण बंद या अनियमित रूप से चालु रहने के कारण कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर पीएचई द्वारा शासन को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे गए है ताकि योजनाओं का पुनः संचालन किया जा सके बंद नल-जल योजनाओं के प्रस्ताव ग्राम पंचायतों ने जनपद पंचायतों की अनुशंसा पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में प्रस्तुत किये गए। जिले के 59 बंद नल-जल वाले ग्रामो में विकासखण्ड रतलाम के 44, विकासखण्ड जावरा के 8, आलोट विकासखण्ड के 7 ग्रामों के तकनीकी प्राकलन में नलकूप खनन की कुल लागत 137.71 लाख के स्वीकृति प्रस्ताव पर अनुमोदन जिला समिति जिला द्वारा किया गया कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए है कि किसी भी ग्राम में पेयजल की समस्या निर्मित ना हो, तुरंत कार्यवाही करें। ईई श्री गोगादे ने बताया प्रस्ताव मुख्य अभियंता इंदौर को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु भेजे जाएंगे। स्वीकृति उपरांत नलकूप खनन की कार्यवाही की जाएगी। योजना में पाइप लाइन समायोजन का कार्य पंचायत के 15 वें वित्त के मद से किया जायेगा। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत 15 गुणवत्ता प्रभावित बसाहट, स्कूल, आंगनवाडी में सामुदायिक जल शुद्धिकरण सयंत्र लागत 280.05 लाख की स्थापना हेतु प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से अनुमोदन प्राप्त किया,

 

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …