Breaking News

पिपलौदा।पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिवस पर जनपद सभागृह में तहसील स्‍तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत लाइव कार्यक्रम का आयोजन हुआ

पिपलौदा,

ज़ियाउद्दीन कुरेशी की रिपोर्ट,

पिपलौदा।पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिवस पर जनपद सभागृह में तहसील स्‍तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत लाइव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राजस्‍व विभाग द्वारा जनपद पंचायत की व्‍यवस्‍था में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के चयनित किसानों को 1 लाख 98 हजार के दुधारू पशुपालन हेतु अनुदान राशि के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने मुख्‍यमंत्री द्वारा 181 के माध्‍यम से आय जाति प्रमाण-पत्र तत्‍काल प्राप्‍त होने, फसल गिरधावरी स्‍वयं करने, भूमि का डायवर्शन स्‍वत: प्रक्रिया तथा सोमवार व गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्‍यालय पर पटवारी व पंचायत सचिव की अनिवार्य उपस्थिति पर तालियां बजा कर हर्ष व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अटलजी के चित्र पर पुष्‍पगुच्‍छ समर्पित कर श्रद्धां‍जलि के साथ किया। कार्यक्रम में जनपद अध्‍यक्ष प्रतिनिधि सुरेशधाकड़, भारतीय जनता पार्टी के पिपलौदा मंडल अध्‍यक्ष राजेन्‍द्रसिंह गुडरखेड़ा, सुखेड़ा मंडल अध्‍यक्ष बद्रीलाल शर्मा, महामंत्री अशोक गुजराती, उपाध्‍यक्ष प्रकाश पाटीदार, नगर मंडल अध्‍यक्ष मुकेश मोगरा, पार्षद प्रफुल्‍ल जैन, पार्षद प्रतिनिधि नारायण धनगर, बाबूलाल साईराम, युवा मोर्चा के देवेन्‍द्र शर्मा, केश शिल्‍पी बोर्ड के पूर्व डायरेक्‍टर अतुल गौड़ उपस्थि‍त थे। अतिथियों का स्‍वागत तहसीलदार किरण बरवड़े व जनपद पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अल्फियाखान ने किया। विकासखंड विस्‍तार अधिकारी अंकिता अलावा, राहुलशर्मा, किशोर गंगवाल, राकेश चौहान, रामकिशन चौहान तथा कृषि विभाग के मानमल नांदेचा उपस्थित रहे। संचालन संजय भट्ट ने किया,

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …