पिपलौदा,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
11/जुलाई/2021,
पिपलौदा विधानसभा क्षेत्र विकास निधि अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने पिपलौदा नगर के विभिन्न वार्डो की प्रमुख गलियों में सीसी रोड व नाली निर्माण हेतु करीब 16 लाख 12 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के तहत वार्ड क्रमांक 4 में संतोषी माता मंदिर चोक से पुराना थाना (खवासा गली) तक व रामभरोस के मकान से इंद्राजी चेलावत के मकान तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण हेतु 5 लाख 12 हजार रुपये,वार्ड क्रमांक 15 में सीसी व नाली हेतु 4 लाख 60 हजार रुपये,वार्ड क्रमांक 1 में जगदीश नकवाल के घर से रंजीत नकवाल के घर तक सीसी व नाली हेतु 51 हजार रुपये,वार्ड क्रमांक 7 में राधेश्यामजी के घर से पंथवारी तक नाली निर्माण हेतु 64 हजार रुपये, रमेश बोरवेल के घर से लक्ष्मणजी कालूजी चोक तक सीसी रोड व नाली हेतु 1 लाख 81 हजार रुपये, नवल जी के घर से कालू बाबरु के घर तक सीसी व नाली निर्माण हेतु 2 लाख 45 हजार रुपये, अजित जैन के घर से महिषासुर माताजी चोक तक सीसी व नाली हेतु 97 हजार रुपये से निर्माण कार्य होंगे। क्षेत्रीय विधायक द्वारा नगर को दी गई इस सौगात के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा,वार्ड 04 के पुर्व पार्षद प्रफुल जैन,वार्ड 07 के पुर्व पार्षद रामगोपाली नारायण धनगर,वार्ड 15 के पूर्व पार्षद प्रह्लाद चौहान सहित सभी वार्डवासियों ने आभार प्रकट किया।
पार्षद के प्रयासों से मिली सफलता,
नगर के वार्ड क्रमांक 4 के पुर्व पार्षद प्रफुल जैन लगातार अपने वार्ड में सीसी रोड निर्माण को लेकर नगर परिषद की बैठकों में आवाज उठाते रहै है व कई बार लिखित आवेदन भी दे चुके थे लेकिन राशि के अभाव में उक्त निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा था वार्ड की अति मत्वपूर्ण खवासा गली जिसका निर्माण काफी जरूरी था क्योंकि राजा महाराजाओं के समय से ये गली जैसी थी वैसी ही है व मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने हेतु खोदे गए गड्ढो पर सीसी नही करने से गली की हालत और बदतर हो गई थी। व बारिस में तो कीचड़ से रहवासी परेशान थे व दो पहिया वाहन निकालने में भी परेशानी होती थी जब इस संबंध में पूर्व पार्षद जैन द्वारा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय को आवेदन देकर अवगत करवाया तो उन्होंने तुरंत वार्डवासियों का दर्द समझते हुए स्वीकृति प्रदान की विधायक द्वारा वार्ड क्रमांक 4 में सीसी व नाली निर्माण हेतु करीब 5 लाख 12 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से वार्ड वासियो में हर्ष व्याप्त है व सभी ने क्षेत्रीय विधायक डॉ पांडेय का आभार प्रकट किया है। पूर्व पार्षद प्रफुल जैन ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य से वार्ड 03 व 05 के रहवासियों को भी फायदा होगा साथ ही शेष गलियों को भी परिषद की बैठक में स्वीकृत करवाया जा चुका है व सभी के स्टीमेट भी बनकर तैयार है शासन से राशि स्वीकृत होते ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।