दमोह,
16/फरवरी /2021,
ब्यूरो रिपोर्ट,
पुरैना तालाब बना भैसो का तबेला। दमोह शहर का पुरैना तालाब जो कुछ साल पहले तक शहर की सुंदरता का केंद्र माना जाता था लेकिन इस तालाब का रखरखाव नहीं होने की वजह से यह अपने अस्तित्व को खोने की कगार पर पहुंच चुका है हालांकि ऐसा नहीं है कि तालाब जीणोद्धार रखरखाव को लेकर पैसा खर्च नहीं हुआ हो लाखों रूपए नपा द्वारा तालाब के नाम पर खर्चा किए जा चुके हैं लेकिन लाखों रुपया की राशि बेकार खर्चा होना ही साबित हो रही है बता बता दें कि तालाब की प्रमुख दयनीय रिथाति यह हाय की आसपास के डेयरी संचालकों ने इस तालाब को भैंसों का सिविगपुल बना लिया है सुबह करीब 9:00 बजे के बाद इस तालाब में भैंसें नजर आती हैं,