मनासा,
20/Oct/2022,
अजीमुल्ला खान की रिपोर्ट,
दो साल कोरोना वायरस कि बिमारी कि वजह सभी त्योहार फिके मनाए जा रहे थे । धीरे धीरे शासन कि गाइड लाइन के अनुसार आवक जावक चालू हुई । लेकिन अब बाजारों व्यापारीयो के चेहरे पर रौनक है । हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली का माना जाता है । यह त्योहार पांच दिन का होता ।
दीपावली पर्व के पावन अवसर पर पटाखों की दुकान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी व नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया द्वारा फीता काटकर किया गया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटाखे की दुकाने कॉलेज परिसर के सामने दसहरा ग्राउंड में 110 दुकानो मे से 90 दुकानें आवंटन हुई जिसमें नगर परिषद द्वारा 1750 रूपए कि रसीद काट कर कुल 157,500 कि आय हुई पटाखे व्यापारी ने कुल दुकान दारो से 6850 रूपए के हिसाब से लिए गए हैं । कुल 616,500 हुए । इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों सहित अपनी-अपनी दुकानों के संचालक उपस्थित थे,
Bharat24x7News Online: Latest News