Breaking News

राष्ट्रीय व प्रांतीय परिषद ने निकाली दो दिवसीय संयम वंदन यात्रा रतलाम से प्रारंभ यात्रा का कुशलगढ़ में हुआ समापन,पिपलौदा के विकास में कोई कमी नही आने दूँगा – विधायक पांडेय पिपलौदा में बनेगा महाविद्यालय,ओपन स्टेडियम व सीएम राइज स्कूल विधायक ने प्रशासनिक अमले के साथ भ्रमण कर विकास की संभावनाओं पर किया मंथन,अ.भा.संत धर्म समाज पुजारी समिति की बैठक संपन्न नागर तहसील अध्यक्ष व शर्मा उपाध्यक्ष मनोनीत,

पिपलौदा,

26/10/2021

पिपलौदा – अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा मध्य प्रदेश में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी भगवंत के दर्शन वंदन हेतु दो दिवसीय संयम वंदन यात्रा निकाली गई। जो रतलाम से प्रारंभ होकर कुशलगढ़ में सम्पन्न हुई। परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया कि पूण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा.के पट्टधर गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. व आचार्य जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा.की प्रेरणा से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरु के नेतृत्व में रतलाम से प्रारंभ हुई संयम वंदन यात्रा के प्रथम दिन परिषद पदाधिकारियों ने रतलाम मे साध्वीश्री पुण्यदर्शना श्रीजी म.सा.,जावरा में साध्वीश्री कल्पलता श्रीजी म.सा.मंदसौर में साध्वीश्री डॉ.अमृतरसा श्रीजी म.सा.,बड़नगर में साध्वीश्री अमितदृष्टा श्रीजी म.सा.,उज्जैन में साध्वी श्री विद्वदगुणा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा के दर्शन वंदन कर सांवत्सरिक क्षमापना की। द्वितीय दिवस की यात्रा में इंदौर में विराजित साध्वीश्री दर्शितकला श्रीजी म.सा.,बाग में साध्वीश्री अविचलदृष्टा श्रीजी म.सा. व कुशलगढ़ में साध्वीश्री अर्हत प्रिया श्रीजी म.सा.के दर्शन वंदन कर यात्रा का 24 अक्टूम्बर को समापन हुआ। यात्रा के दौरान साध्वीजी ने परिषद पदाधिकारीयो को आशीर्वाद देते हुए निरंतर जनकल्याण,मानव सेवा व जीवदया जैसे परोपकार के कार्य करने को कहा। यात्रा के दौरान श्री संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र लोढ़ा व परिषद के वरिस्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री पारस जैन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरु ने बताया कि परिषद द्वारा ज्ञानार्जन एवं सूत्र कंठस्थ योजना के तहत बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण किया जा रहा है साथ ही कोरोना काल मे परिषद परिवार के सहयोग से समाज के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहयोग किया गया है। राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा ने कहा कि पुण्य सम्राट के आशीर्वाद से शिक्षा,चिकित्सा व मानव सेवा के क्षेत्र में परिषद निरंतर परोपकार के कार्य कर रही है। यात्रा में प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन दंगवाड़ा, राष्ट्रीय मंत्री शांतिलाल गोखरू,संजय कोठारी, शिक्षा मंत्री भरत भाई व्होरा,पर्यावरण मंत्री,अनिल दसेड़ा,जनकल्याण मंत्री सुशील छाजेड़,सह मंत्री राजकमल दुग्गड़,शैलेश ओरा,कोषाध्यक्ष धर्मचन्द बोहरा,संगठन मंत्री राजेश वागरेचा,प्रफुल्ल जैन,मुकेश जैन नाकोड़ा,प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल धारीवाल,महामंत्री चिराग भंसाली,सह अल्पबचत मंत्री सुनील बांठिया,रतलाम संघ ट्रस्टी डॉ.निर्मल मेहता पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी नगीन सखलेचा, तरुण परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत मेहता,प्रांतीय मंत्री राकेश गोलेच्छा आदि राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

पिपलौदा,

26/10/2021

पिपलौदा,नगर में विकास योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध विधायक ने रविवार को अवकाश के बाद भी प्रशासनिक अमले के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास की संभावनाओं पर मंथन किया। शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण की स्थिति को देख कर विधायक खुब भड़के। तहसील कार्यालय में अधिकारियों से चर्चा करते हुए विधायक पांडेय ने नगर में महाविद्यालय, खेल स्टेडियम तथा सीएम राईज विद्यालय के भवन के लिए शासकीय भूमियों की तलाश में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, तहसीलदार अश्विनी गोहिया के साथ तहसील कार्यालय में बैठक के बाद नगर भ्रमण किया।

शासकीय भूमियों की उपयोगिता पर दिए निर्देश,

भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास तथा अन्य शासकीय भूमियों की उपयोगिता तथा महत्व को परखते हुए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सबसे पहले नगर के खेल मैदान पर खेल स्टेडियम बनाने हेतु भूमि का चयन कर महाविद्यालय के अस्थाई संचालन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास का अवलोकन किया। यहां दो वर्ष पूर्व छात्रों को वितरण करने के बाद बची विकासखंड शिक्षा कार्यालय की साईकिलों को देख अनुविभागीय अधिकारी एवं विधायक डॉ.पांडेय नाराज हुए। शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं था। इसके बाद विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों का अमला नगर के सादलपुरा सुखेड़ा मार्ग स्थित ब्राह्मणों की खाई क्षेत्र में पहुॅंचा जहॉं लगभग 26 बीघा शासकीय भूमि का अवलोकन किया तथा शिक्षा का हब बनाने के लिए सीएम राईज विद्यालय तथा महाविद्यालय एक साथ बनाने के लिए सभी समस्याओं का समाधान करने के बाद भूमि का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए

पेयजल, बिजली व ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था में हो सुधार,

राजस्थान रोड स्थित कालियामार क्षेत्र में शासकीय भूमियों के अवलोकन के लिए गए विधायक पांडेय व दल ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड की व्यवस्थाओं के सुधार के लिए मुख्य न.पा.अधिकारी आरती गरवाल को निर्देशित किया।विधायक डॉ.पांडेय राजस्थान सीमा क्षेत्र के कालियामार में लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत से बनी पेयजल परियोजना प्लांट का निरीक्षण कर इस बात पर हैरानी व्यक्त करते हुए नाराजगी रही कि नगर से 5 किमी दूर यह परियोजना अव्यवहारिक है। इस प्लांट की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी जब नागरिकों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। वहीं प्लांट के आसपास के निवासियों ने शिकायत दर्ज करवाई कि यहा प्लांट उनके इतना पास होने के बाद भी पीने के लिए पानी 2 किमी दूर से लाना पड़ता है। इस पर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रजापति ने निर्देश दिए कि पानी की व्यवस्था शीघ्र की जाए तथा जब तक शुद्ध पानी नहीं मिलता टेंकर की व्यवस्था की जाए। नगर में बिजली की व्यवस्था को भी सुचारू करने के लिए विधायक डॉ. पांडेय ने मुख्य नपा अधिकारी को निर्देश दिए।

शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण देख भड़के विधायक,

नगर में शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण की स्थिति को देख कर विधायक खुब भड़के। उन्होंने तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सुनील अवासिया तथा पटवारी रमेश रैदास को निर्देशित किया कि सभी शासकीय भूमियों का सीमांकन कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए, जिससे नगर में विकास की विभिन्न संभावनाओं पर कार्य करने में सुविधा हो सके। विधायक डॉ.पांडेय सेवानिवृत्त शिक्षक धनेश्वर वोरा के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पर भी गए। जाते जाते विधायक ने संकुल प्राचार्य जितेन्द्र शर्मा तथा बीएसी संजय भट्ट से चर्चा कर सीएम राईज भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव की स्थिति की जानकारी ली।

पत्रकारो व कार्यकर्त्ताओ से की विकास कार्यो पर चर्चा,

विधायक ने भाजपा कार्यकर्त्ताओ के साथ नगर व क्षेत्र के विकास कार्यो पर चर्चा की व पत्रकारो से चर्चा पर विधायक पांडेय ने कहा कि पिपलौदा नगर व क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आएगी नगर व क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। पेयजल,बिजली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को मिले इसके लिए वे कटिबद्ध है। दोपहर 2 बजे पहुचे विधायक लगभग 4 घण्टे पिपलौदा नगर भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान विधायक के दौरें में नायब तहसीलदार चंदन तिवारी, मंडल भाजपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा, नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, महामंत्री दिनेश पाटीदार, पूर्व पार्षद प्रफुल्ल जैन, नारायण धनगर, महेश बोहरा,मनमोहन सिंह राणा, युवा मोर्चा के देवेन्द्र भारद्वाज आदि साथ थे।

पिपलौदा,

26/10/2021

पिपलौदा – अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति की बैठक श्री राम अस्थल मंदिर सुखेड़ा में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास की सहमति से जिला अध्यक्ष पंडित नटवर व्यास द्वारा सर्वानुमति से तहसील अध्यक्ष नवीन नागर सुखेड़ा, उपाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा (सुदर्शन) पिपलौदा एवं संरक्षक के रूप में शंकर गिरी पिपलिया के नामो की घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगरामदास ने कहा कि सनातन धर्म को मजबूत करने और मंदिरों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अखिल भारतीय संत धर्म समिति लगातार कार्य कर रही है। बैठक में संत धर्म समाज के मनमोहन पांडे,आदित्य शर्मा, पंकज शर्मा,हर्षित जोशी,दीपक शर्मा,लल्लू गोस्वामी,आशुतोष शर्मा,भास्कर शर्मा,जगदीश जोशी,कमल दास बैरागी आदि समाज जन उपस्थित थे।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …