Breaking News

लंपी वायरस पर नियंत्रण के लिए टीकों की पहली खेप प्राप्त हुई,

रतलाम,

09 अगस्त 2022

कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन में पशुओं की लंपी वायरस संक्रमण बीमारी की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा जिले  में व्यापक कदम उठाए गए हैं। बीमारी पर नियंत्रण के लिए टीके भी प्राप्त किए जा रहे हैं। उपसंचालक पशु चिकित्सा डा. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के लिए गुजरात की अहमदाबाद स्थित कम्पनी टेस्टर बायो साइंस से डेढ लाक टीकों की पहली खेप प्राप्त हो गई है। आगे टीका द्रव्य की दूसरी खेप भी एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगी, 10 अगस्त से स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण प्रारम्भ किया जाएगा, जिससे पशुओं में होने वाली बीमारी की रोकथाम हो सकेगी। डा. शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लगाकर समीपवर्ती प्रभावित जिलों से पशुओं के परिवहन पर रोक लगा दी गई है, जिससे रतलाम जिले को समीपवर्ती राज्य की तरह भयावह स्थिति का सामना नहीं करना पडा है। साथ ही जिले के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में गौशालाओं एवं पशुपालकों के पशु शेड में कीटनाशक रसायनों का छिडकाव किया जा रहा है। बताया गया है कि पशुओं में फैला रोग मनुष्यों को प्रभावित नहीं करेगा, इस बीमारी का वायरस पशु के दूध को भी प्रभावित नहीं करेगा।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …