दमोह,
13/03/2021,
ब्यूरो रिपोर्ट,
हटा – नगर हटा के नायक तिगड्डा स्थित श्री श्री 1008 श्री कौशलाधीश जी सरकार (साहू समाज मंदिर) परिसर में भक्त प्रवर माँ कर्मा बाई जयंती समारोह को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के प्रबुद्ध जनो एवं युवाओ की मौजूदगी में माँ कर्मा बाई जयंती समारोह को लेकर चर्चा कर योजना बनाई गई। वही सर्व सहमति से नगर हटा के वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर साहू को तीसरी बार अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जहाँ सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक स्वर में कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर हटा में भक्त प्रवर माँ कर्मा बाई जयंती समारोह का आयोजन सम्पन्न किया जाएगा। समाज के कमलेश नायक ने बताया कि माँ कर्मा बाई जयंती समारोह 7 अप्रैल 2021 को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। साहू समाज मंदिर परिसर में आयोजित हुई बैठक के दौरान समाज के प्रबुद्ध जनो एवं युवाओ की मौजूदगी रही