Breaking News

विकलांग बल मध्यप्रदेश के तत्वाधान में विकलांग बल ग्राम सोईं ब्लॉक की जागरूकता बैठक बड़ के हनुमान मंदिर पर संपन्न,

श्योपुर,

13/Jun/2021,

रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,

विकलांग बल मध्यप्रदेश के तत्वाधान में आज विकलांग बल सोईं कलां ब्लॉक में बड़ के हनुमान जी के मंदिर पर जागरूकता बैठक संपन्न हुई जिसमें सोईं ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष विष्णु प्रजापति द्वारा आयोजित की गई विकलांगों को जागरूक करने और उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्योपुर जिला अध्यक्ष विनोद पाठक को आमंत्रित किया गया विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा सभी विकलांग भाई बहनों को अनेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जो विकलांग हित में थी और सोईं में सभी विकलांग भाई बहनों को संगठित रहकर कार्य करने के लिए भी बोला गया संगठन में एकता होती है ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से विकलांग भाई बहन विकलांग पेंशन से वंचित है और विकलांग होते हुए भी ना उनका विकलांग प्रमाण पत्र बना हुआ है सोईं में कुछ लोगों के यूडीआईडी कार्ड भी नही बने है प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी विकलांग भाई बहनों को यह आश्वासन दिया है कि जिसकी जो भी समस्या है उसे हम शासन प्रशासन को अवगत कराएँगे और जिन विकलांग भाई बहनों के पास विकलांग प्रमाण पत्र नही है वो सभी बुधवार को जिला चिकित्सालय पहुँच कर मेडिकल बोर्ड द्वारा अपना विकलांग प्रमाण पत्र बनवा ले ताकि आप सभी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके! प्रदेश उपाध्यक्ष पाठक ने ग्राम सोईं के सभी विकलांग भाई बहनों का मनोबल बढ़ाया की आप सभी अपने आपको विकलांग ना समझें यदि हम यह सोच लें कि हम विकलांग है तो हम ज़िन्दगी में कुछ नही कर पाएंगे अपना आत्मविश्वास कभी नही खोना है हम सभी को अपने हक़ के लिए हमेशा लड़ना होगा श्योपुर जिले में विकलांग भाई बहनों की संख्या 25 हजार से ऊपर है लेकिन बहुत से विकलांग भाई बहन के पास विकलांग प्रमाण पत्र तक नही है जिससे उन्हें ना योजनाओं का लाभ मिल रहा है ना ही उनकी गिनती 2011 की जन गणना में है सभी विकलांगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और श्योपुर जिले के किसी भी विकलांग भाई बहनों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वो मुझसे संपर्क भी कर सकते है आज की जागरूकता बैठक में विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक, जिला उपाध्यक्ष मुकेश मीणा, सोईं ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति, ब्लॉक उपाध्यक्ष विष्णु प्रजापति, सलाहकार रामराज सुमन, महावीर मीणा, राजू सुमन, मीना सुमन, सुमन, पवन शिवहरे, राजेंद्र बैरागी, धर्मराज जाटव, राममूर्ति बाई जाटव, मिथलेश बाई, कला बाई, ध्रुव पांचाल, अकबर खान आदि बैठक में मौजूद रहे,

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …