Breaking News

वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित बैठक में सेकंड डोज पर प्लानिंग की गई, नुक्कड नाटकों के जरिए नशा छोडने हेतु प्रेरित किया गया, किसी जानवर के काटने को अनदेखी न करें, कलेक्टर पटवारी को वीडियो कॉल द्वारा लोकेशन चेक करेंगे,

रतलाम,

09/Oct/2021,

कोरोना वैक्सीननेशन को लेकर शुक्रवार शाम बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले में सेकंड डोज पर चर्चा करते हुए प्लानिंग की गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा निर्देशित किया गया कि दशहरे के बाद सेकंड डोज का महाअभियान आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि सेकंड डोज का लक्ष्य अर्जित करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा मोटिवेशन कार्य किया जाए। लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाया जाए। इस कार्य की मानिटरिंग पटवारी तथा ग्राम पंचायत सचिव करें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील को निर्देश दिए कि जिले में जितने भी व्यक्ति सेकंड डोज के लिए बाकी है उनको ध्यान में रखते हुए प्रति सप्ताह प्लानिंग की जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर भी समीक्षा की गई। इस कार्य में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई और जिला चिकित्सालय में कार्य प्रभारी डॉ. गौड़ को शोकाज नोटिस देने और उनकी सैलरी रोकने के निर्देश दिए,

रतलाम,

09/Oct/2021,

मद्य निषेध सप्ताह के तहत मद्य निषेध रथ द्वारा जिले में भ्रमण कर हाट बाजारों में नुक्कड नाटकों के जरिए नशा नहीं करने हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। आम नागरिकों को संकल्प पत्र, शपथ पत्र वितरित कर नशा नहीं करने हेतु शपथ दिलवाई जा रही है उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन सुश्री मनीषा वास्कले ने बताया कि मद्य निषेध सप्ताह के तहत 8 अक्टूबर को नशामुक्ति अभियान आयोजित किया गया अब तक 1130 व्यक्तियों से नशा मुक्त रहने हेतु संकल्प पत्र भरवाए गए। साथ ही नशामुक्ति रथ द्वारा ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामवासियों को नशा छोडने हेतु प्रेरित किया गया। स्कूलों में छात्रों को पेम्पलेट, गीत-गायन व नाटकों के माध्यम से अवगत करवाया गया कि नशे से क्या-क्या बीमारियां होती हैं, उनका जीवन कितना कष्टमय व्यतीत होता है व परिवार को कितना कष्ट सहना पडता है।मद्य निषेध रथ 8 अक्टूबर को जावरा पहुंचकर शपथ कार्यक्रम करते हुए ग्राम सिन्दुरकिया, भूतिया, मिण्डली व अन्य ग्रामों में नशा छोडने वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया व नशा छोडने में आ रही समस्याओं के निराकरण कर डाक्टरी सलाह लेने हेतु समझाईश दी गई। जावरा के चिकित्सालय, चौराहों तथा अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर पेम्पलेट चस्पा किए गए,

रतलाम,

09/Oct/2021,

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को कुत्ता या अन्य जानवर काटता है तो उसके घाव को ढ़के नहीं और न ही टांके लगायें। कुत्ते के काटने के तुरंत बाद डॉक्टरों को दिखायें और एन्टी रेबीज का इंजेक्शन लगवायें। अन्य जानवरों के काटने पर भी तुरंत जिला चिकित्सालय या नजदीक के सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर इसका उपचार करायें, घरेलू उपचार नहीं करें,

रतलाम,

09/Oct/2021,

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी सप्ताह में प्रत्येक सोमवार तथा गुरुवार को पटवारी अपने मुख्यालय पर आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा ताकि आम जनता अपनी समस्या का निदान करा सके। पटवारी की मुख्यालय पर उपरोक्त दिवसों में निर्धारित समयावधि में उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। इसके लिए स्वयं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम रैंडमली किसी भी पटवारी को वीडियो कॉल करेंगे, उसकी लोकेशन चेक करेंगे, 

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …