श्योपुर,
30/Mar/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
राजनीतिक प्रतिनिधियों की मध्यस्थता एवं प्रशासन के पूर्ण सहयोगात्मक रुख के बाद किसानों ने आज दोपहर किसानों की धान की फसल के 58 लाख रुपए दिलवाने के लिए धरने पर बैठे किसानों ने अपना धरना यह कहते हुए स्थगित कर दिया की इस प्रकरण में भविष्य में अगर व्यापारी द्वारा रकम देने में आनाकानी करने या प्रशासन का रुख सहयोगात्मक नहीं रहने पर किसानों द्वारा पुनः अनिश्चितकालीन धरने को शुरू किया जा सकता है भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मुंडला ने बताया कि विगत दिवस व्यापारी को बुलाकर जिले के जिलाधीश महोदय एवं पुलिस कप्तान द्वारा समझाइश देने पर व्यापारी इस बात पर राजी हुआ कि विगत महीनों हुए अनुबंध अनुसार वह अपने मकान को विक्रय कर उस रकम को किसानों को देगे या किसान स्वयं उस मकान का विकृय कर उस राशि को प्राप्त करने में स्वतंत्र रहेंगे। एवं बकाया रकम का व्यापारी नियत अवधि में देने को वचनबद्ध रहेगा। इस बात को लेकर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की मध्यस्थता में श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा एवं एसपी आलोक सिंह के साथ किसानों के प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक कलेक्टर चेंबर में हुई थी। इस सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक से संतुष्ट होकर एवं प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा रखते हुए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मुंडला की सहमति से किसानों एवं प्रशासन के बीच मध्यस्थता कराने वाले भाजपा नेता महावीर सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में
किसानों में धरना स्थगित कर आगामी प्रक्रिया तक धरने से उठ गए,