पिपलौदा,
29/मई/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा.के स्वर्गारोहण की चतुर्थ पुण्यतिथि पर
वर्तमान गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.व आचार्य जयरत्न सूरीश्वर जी म.सा.के शुभाशीर्वाद से कोरोना की विषम परिस्थिति में आजीविका उपार्जन में दिक्कत महसूस कर रहे साधर्मिक बंधुओं की आर्थिक सहायता के लिए अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा बनाई गई साधर्मिक वात्सल्य निधि योजना अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरु के मार्गदर्शन में समिति द्वारा बेहद जरूरतमंद 40 श्रावको के बैंक खातों में आर्थिक सहायता के लिए 10-10 हजार की राशि हस्तांतरित की गई । राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया कि अभी करीब 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता साधर्मीक बंधुओ को की गई है अगले चरण में नए सूचीबद्ध बंधुओ की सेवा सुश्रुषा की जाएगी योजना को मूर्तरूप देने के लिए परिषद की प्रांतीय इकाई व स्थानीय शाखा परिषद ने समर्पण भाव से सहयोग प्रदान किया है,