सीहोर,
01/Jun/2021,
राजा राजपुत की रिपोर्टर,
आष्टा मित्रो धन्यवाद पूज्यसिंधी पंचायत गरुद्वारे एवम ताम्रकार समाज के भाई मातारानी जी के भक्त मुकेश ताम्रकार ओर हमारे भाई बाबा महाँकाल के भक्त मनोज मयूरी का जिन्होंने देश की आपदा के समय हर समाज के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की एवम फिलोमीटर व्यवस्था की हमारे आष्टा शहर के लिए यह गौरव की बात है, एक छोटे से समाजो ने निःस्वार्थ भावना से एवम निःशुल्क सेवा की हम धन्यवाद करते भाई मनोज मयूरी का जिन्होंने रात रात भर जागकर गाँव गाँव जाकर निडरता से पेसेंट के पास जाकर खुद आक्सीजन सिलेंडर लगाकर आते थे , आभार व्यक्त करते मुकेश ताम्रकार का मैं दोनों भाइयों जिसका में स्वयं आई विटनेस हूँ, जिस प्रकार पूज्यसिंधी पंचायत ने मनोज भाई को जिम्मेवारी सौपी गयी थी और उसे उन्होंने पूर्ण रूप निर्विघ्न पूर्ण की, पुनः दोनों भाइयों को में ह्रदय से नमन करता हूँ, ओर धन्यवाद उन समस्त भाइयो का जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के इस आपदा में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया,