रतलाम
02/July/2024
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय जो अब प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस बन चुका है, के विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ्यक्रम भी पढ़ सकेंगे। रतलाम और आस-पास के विद्यार्थियों को अब इस पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली या अन्य महानगरों में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि ए.आई. के पाठ्यक्रम को अब वे यहीं पढ़ सकेंगे। यह बात महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने के बाद एम.एस.एम.ई. मंत्री चेतन्य काश्यप के विजन के अनुरूप कॉलेज में कई नए रोजगार परक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। यदि विद्यार्थियों से कुछ और नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के सुझाव प्राप्त होते हैं तो उन्हें भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। बी.पी.ई.एस. और डाटा साईंस जैसे रोजगार परक पाठ्यक्रम पहले ही प्रारंभ किये जा चुके है। करमचंदानी ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की अच्छी शिक्षा ही मजबूत समाज का निर्माण करती है। कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस बनने पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि महाविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियो एवं अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के माघ्यम से अपनी अलग पहचान बनाएगा। प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने कहा कि आप उन भाग्यशाली विद्यार्थियों में हैं जिन्हें प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में प्रवेश मिला है। कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार भी दिये जाते है। इसलिये विद्यार्थी भारतीय संस्कृति से जुड़कर अपना जीवन संवारें। डॉ. रियाज मंसूरी ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए आप सीधे फैकल्टी, विभागाध्यक्ष और प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. पूनम चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत अपनी पसंद के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ऑनलाइन क्रेडिट भी अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर विद्यार्थी अक्षय शर्मा, उर्वशी वर्मा दृ अर्थशास्त्र विभाग, अदिति जोशी, रोहन निगम, रिशिता एवं मनन रसायन शास्त्र विभाग ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम के अंत में नए विद्यार्थियों को डॉ. नीरज आर्य, डॉ. रियाज मंसूरी, डॉ. एल.एस. चौंगड के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर का भ्रमण भी कराया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीयन करने के बाद महाविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा नए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का तिलक लगाकर एवं फूल देकर स्वागत किया गया। उसके बाद श्री नितेश शुक्ला द्वारा 10 मिनट का योगाभ्यास भी नए विद्यार्थियों को कराया गया। आयोजन का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. अर्चना भट्ट, डॉ. कविता ठाकुर, डॉ. ललिता मरमट ने किया। सरस्वती वंदना संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ. ललिता मरमट ने की। संचालन डॉ.सी.एल. शर्मा एवं आभार डॉ. स्वाति पाठक ने माना। कार्यक्रम के महाविद्यालय के प्रोफेसर्स, मुख्य लिपिक डॉ. शिरिष मेहरा, लेखापाल श्री राजेन्द्र रावल तथा बडी संख्या मे नये विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
रतलाम
02/July/2024
जिला चिकित्सालय रतलाम ने डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पद्म ड़ा. लीला जोशी, हांसी शिवानी, सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर, आईएमए की जिला इकाई अध्यक्ष डा. योगेन्द्र चाहर, आईपीए जिला इकाई अध्यक्ष डा. ए.पी. सिंह, एम.आर. यूनियन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, अध्यक्ष अभिषेक जैन, डा. भरत निनामा, स्टेट बैंक आफ इंडिया समूह के प्रतिनिधि शरद गोयल, लायन्स क्लब की यास्मिन शैरानी एवं महिला समूह, रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविन्द काकानी, नर्सिंग एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष मीना पाटिल एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर शिवानी ने अपनी देहदान का संकल्प लिया और अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया। डा. लीला जोशी ने कहा कि पोषण सम्बन्धी उचित आहार-व्यवहार एवं खानपान अपनाने से किसी को रक्त चढाने की आवश्यकता न हो, ऐसे स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी आगे आना चाहिए। सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है, बल्कि रक्त की अनेक प्रकार की जांच हो जाने से शारीरिक बीमारियों का सहजता से पता लगाया जा सकता है। प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जिले के डा. आर.सी. डामोर, डा. पियूष धवन, डा. भरत निनामा, डा. तेजसिंह देवडा, डा. ए.पी. सिंह, डा. योगेन्द्र चाहर, डा. शिवम् श्रीवास्तव, डा. पवन माहेश्वरी, डा. अभिषेक अरोरा, डा. कैलाश चारेल, शैलेन्द्रसिंह भिड़े, पुखराज राठोड, चेतन पांडे, ज्योति चौहान, भारती गहलोत, सहित अन्य चिकित्सकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर चिकित्सकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। शिविर में कुल 126 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधक डा. श्रीवास्तव, कमलेश यादव, नीतिराज डोडिया, गुप्ता, राठोर, मीनाक्षी, रमेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे। संचालन अश्विनी शर्मा ने किया, आभार डा. अभिषेक अरोरा ने माना ।
रतलाम
02/July/2024
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कार्यरत अस्थाई कर्मियों ने स्थायीकर्मी बनने पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी सहित नियुक्त हुए समस्त स्थायी कर्मी उपस्थित रहे।करमचंदानी ने बताया कि स्थायी कर्मी बने सभी कर्मचारी बीते कई वर्षों से अस्थाई रूप से महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे है। उनके द्वारा स्थाई कर्मी के रूप में नियुक्ति की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस संबंध में मंत्री श्री काश्यप के समक्ष भी अपनी मांग रखी गई थी। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा भी पत्र लिखा गया था, जिसके परिपालन में शासन के साथ संबंधित विभाग द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अस्थाई से स्थायी कर्मी बनने से सभी में हर्ष व्याप्त है।