सक्त्ती (छ. ग.)
03/07/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती अडभार चौंकी अष्टभूजी मंदिर के पास मुखबीर से सूचना मिला कि दशरथ रात्रे अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सुचना पर पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ गवाहों के साथ आरोपी दशरथ रात्रे को उसके घर के पास घेराबंदी कर रेड किया गया जिसके बाद पूछताछ करने पर महुआ शराब रखना बताकर 03 बाटल में 2-2 लीटर क्षमता वाली बाटल में भरा 2-2 लीटर हाथ भटठी से बना कच्ची महुआ शराब कुल 06 लीटर पेश किया कि आरोपी दशरथ रात्रे दर्शना पारा अडभार चौंकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्त्ती को अपने पास शराब रखने व बिक्री करने पर आरोपी के कब्जे से कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश पटेल, स.उ.नि. श्यामलाल पैकरा, आर. अशोक साहू, सत्येन्द्र राठौर, राजेश घिरहे, रामकुमार यादव, रूपेश कंवर म.आर. दुलेश्वरी कंवर का विशेष योगदान रहा।