रतलाम
04/Dec/2024
उपस्वास्थ्य केंद्र हाटपीपल्या के गांव मिंडली में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नि क्षय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन के दौरान बताया गया कि 15 दिन से अधिक की खांसी जिसमें बुखार भी आता हो, क्षय रोग हो सकता है। शिविर में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। शिविर में 50 लोगों के खकार के सैंपल इकठ्ठा किए गए । शिविर में ग्राम सचिव मदन दास बैरागी, सुमित्रा बैरागी सी एच ओ, किरण यादव ए एन एम एवं ग्राम युवा साथी आदि उपस्थित रहे ।
सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग उज्जैन से डॉक्टर जितेंद्र सिंह राजपूत संयुक्त संचालक स्वास्थ्य उज्जैन संभाग ने जिले की मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट और पी आई सी यू एवं प्रसूति केंद्र का निरीक्षण किया। वहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संतुष्टि के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के संबंध में उन्होंने अपने फीडबैक में लिखा कि एस एन सी यू और पी आई सी यू के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रतलाम में राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार उचित व्यवस्थाएं पाई गई है। स्टाफ व चिकित्सक निर्धारित गणवेश में आवश्यक सेवाएं अपने निर्धारित कर्तव्य स्थल पर प्रदान करते हुए पाए गए हैं, एस एन सी यू में उपलब्ध उपकरण जैसे मास्क बेग एवं नेबुलाइजर आदि की व्यवस्था अनुकरणीय है । मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई के निरीक्षण के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए पी सिंह, डॉक्टर आर सी डामोर , सहायक अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर शिवम श्रीवास्तव, डॉ रजत दुबे, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य कार्यालय के संजीव आप्टे , मेट्रन सिस्टर, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थितरहे।
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन रतलाम जिले के जिला प्रशिक्षण केंद्र बिरियाखेड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर सहित जिले के विभाग अधिकारी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। संकल्प के अनुसार पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करूंगा। मैं इसके लिए एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग कम करूंगा । पुनः उपयोग और पुनः चक्रण को बढ़ावा दूंगा जैसे बाजार में हमेशा कपड़े का थैला लेकर जाएंगे। पानी की बचत करूंगा और जल संकट के प्रति जागरूकता फैलाऊंगा। बिजली बचाऊंगा और ऊर्जा संवर्धन उत्पादों का उपयोग करूंगा। पैदल चलने साइकिल चलाने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करूंगा।
वृक्षारोपण और जैव विविधता के संरक्षण में भाग लूंगा। पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता दूंगा। खाद्य अपव्यय कम करूंगा और स्थानिय खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता दूंगा। हानिकारक रसायनों से बेचूंगा और जैविक विकल्पों को अपनाऊंगा। पर्यावरण मुद्दों पर दूसरों को जागरूक करूंगा । पर्यावरण अभियानों में भाग लूंगा, और सकारात्मक बदलाव के लिए प्रयास करूंगा। सभी ने संकल्प किया कि हमें विश्वास है कि इन प्रयासों से हम एक स्वच्छ और स्थाई भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं। संकल्प कार्यक्रम के दौरान एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल, आशीष चौरसिया , सचिन वर्मा , आशीष कुमावत, सौरभ देवड़ा, नवीन नागर जिले के समस्त विकासखंड के बीएमओ , बीपीएम , बीसीएम , ब्लॉक अकाउंटेंट एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि !
सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम की गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र के संबंध में डॉ आदित्य चौरसिया पीएचसी शिप्रा जिला इंदौर एवं डॉक्टर प्राची श्रीवास्तव पीएचसी शिप्रा जिला इंदौर ने एन क्यू ए एस का सर्विलांस एसेसमेंट किया। असेसमेंट के लिए जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी के ज्ञान , कौशल और दक्षता का परीक्षण किया गया, साथ ही मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता के संबंध में परीक्षण किया गया। असिस्मेट के दौरान डॉक्टर प्राची श्रीवास्तव ने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए अपना फीडबैक दिया। असेसमेंट कार्यक्रम के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए पी सिंह , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता शर्मा, क्वालिटी के नोडल अधिकारी दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजत दुबे, आर एम ओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर शिवम श्रीवास्तव एवं नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।