रतलाम
10/Dec/2025
बताया गया है जावरा मे कल करणी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में 21 दिसंबर को हरदा में प्रस्तावित जन क्रांति न्याय आंदोलन यात्रा को लेकर तैयारियां पूरे जोर पर हैं। इसी क्रम में जनक्रांति न्याय यात्रा आव्हान बाईक रैली निकाल कर करणी सेना परिवार द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया। जिसमें करणी सेना परिवार के साथ ही सर्व समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए, यात्रा का सर्व समाज द्वारा शहर में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
रैली समापन उपरांत चौपाटी स्थित शिक्षक नगर पर भव्य जन सभा आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने हरदा में होने वाले आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया। आव्हान रैली सुबह 11 बजे गुन्ना चौक स्थित पैलेस मैदान से प्रारंभ होकर पुल बाजार स्थित शंकर मंदिर, भड़भुजा चौक, बजाज खाना, घंटाघर चौराहा, कोठी बाजार, कमानी गेट, नीम चौक, लक्ष्मीबाई रोड़, रतलामी गेट, गौशाला रोड़, सिटी ओवर ब्रिज, चौपाटी रोड़, चौपाटी चौराहा से होकर फोरलेन स्थित शिक्षक नगर पुलिस पैट्रोल पंप के पीछे पहुंची। जहां विशाल जनसभा हुई।
जनसभा की शुरुआत मां करणी और महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। जीवन सिंह शेरपुर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन क्रांति न्याय यात्रा के संकल्प को दोहराया। उन्होंने समाज के लोगों से आंदोलन के उद्देश्य, आवश्यकता और हरदा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान महिला प्रदेश प्रभारी दुर्गेशकुंवर भाटी, बिजली पीडि़त उपभोक्ता समिति के निलेश मेहता, सुनिल पोखरना, किसान नेता रामजी पटेल ने भी संबोधित किया। आव्हान यात्रा को सफल बनाने में महिला प्रदेश अधिवक्ता प्रीति सोलंकी, नपा पार्षद भावना विश्वास शर्मा, ईश्वरलाल पाटीदार, करणी सेना परिवार जिलाध्यक्ष पूष्पेन्द्रसिंह केरवासा, करणी सेना परिवार के ऋषीराजसिंह राठौर, चन्द्रपालसिंह, अरविन्दसिंह, कुलदीपसिंह, दिलीपसिंह, भानुप्रतापसिंह, गौरव सिंह, शैलेन्द्रसिंह, विश्वास शर्मा, बिजली पीडि़त उपभोक्ता समिति के असलम मेव, अली जमान खान, हाजि तारुक भाई, का सराहनीय सहयोग रहा। यात्रा में करणी सेना परिवार के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठजन, राजपूत समाज व सर्वसमाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Bharat24x7News Online: Latest News