रतलाम,
24/Jan/2024,
कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा भी उपस्थित थे कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा शा.उ.मा.वि. तथा प्रा.वि. धराड में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से सामान्य चर्चा कर शैक्षणिक स्तर की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान संस्था के एक कक्ष में कबाड का सामान भरा हुआ पाया गया, जिसे तत्काल हटाकर कक्ष व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शा.प्रा.वि. धराड का भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था का होने से स्कूल संचालन को भवन दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए शा.उ.मा.वि. मूंदडी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों से चर्चा कर शैक्षणिक स्तर की जांच की गई। संस्था के एक ही कक्ष में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रिहर्सल किया जाना पाए जाने पर कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग कक्ष में बैठाकर अध्यापन कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा अंग्रेजी विषय के शिक्षक कई माह से निर्वाचन कार्यालय में आसंजित होने से उन्हें मुक्त कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा उक्त शिक्षक को निर्वाचन कार्य से मुक्त किए जाने के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय में दूरभाष पर चर्चा भी की गई।
रतलाम,
24/Jan/2024,
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर 22 जनवरी की शाम दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में जुबिन जैन मित्र मंडल ने “मेरा रतलाम, मेरी अयोध्या” कार्यक्रम आयोजित किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप मुख्य अतिथि रहे। महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री प्रदीप पांडे्य, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, एसपी श्री राहुल लोढ़ा सहित राम भक्त उपस्थित रहे कार्यक्रम में अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री काश्यप एवं परिवार द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ की सहयोग निधि देने और शहर में किए गए विकास कार्यों को लेकर आयोजकों ने श्री काश्यप का अभिनंदन कियाकार्यक्रम के आरंभ में जवाहर व्यायाम शाला द्वारा मलखंब का शौर्य भरा प्रदर्शन किया। इंदौर के प्रसिद्ध बैंड ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। नृत्यमय राम कथा के मंचन से हर कोई भाव विभोर हो गया। अंत में 51 थालों में दीप रखकर महाआरती की गई। इस अभिनव आयोजन शहर के 8 से 10 हज़ार लोग शामिल हुए।
रतलाम,
24/Jan/2024,
अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रतलाम संजय वशिष्ठ का चयन भारतीय बॉस्केटबॉल की चयन समिति में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा शुभकामनाएं दी गई। श्री वशिष्ठ 3 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक भुवनेश्वर में आयोजित 73वीं जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टुर्नामेंट में भारतीय टीम का चयन करेंगे। वर्तमान में वे भारतीय रेलवे पुरूष वर्ग की चयन समिति में है। उनके चयन से जुड़ी जानकारी हाल ही में बॉस्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेकेट्री कुलविन्दर सिंह का पत्र प्राप्त होने पर मिली। उनके चयन पर खेल जगत एवं उनसे जुड़े लोगों में हर्ष व्याप्त है। श्री वशिष्ठ द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्पर्धाओं में कई पदक हासिल किए है।
रतलाम,
24/Jan/2024,
मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 24 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोई तथा सीइओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने जनसुनवाई की जनसुनवाई के दौरान ग्राम करवाखेडी निवासी नानालाल सूर्यवंशी ने बताया कि प्रार्थी द्वारा शासन द्वारा आयोजित किसान सम्मान निधि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज विभाग को जमा करवा दिए गए हैं परन्तु अभी तक उक्त योजना का लाभ प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुआ है, कृपया योजना का लाभ प्रदान किए जाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार ताल को प्रेषित किया गया है। रामनगर रतलाम निवासी गुड्डीबाई ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है और आय का कोई साधन नहीं होने से मकान का किराया भरने में में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। कृपया प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाए। आवेदन निराकरण के लिए आयुक्त नगर निगम को भेजा गया है रतलाम निवासी सुमन चौहान ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया अपने विकलांग पति के साथ क्षतिग्रस्त रेलवे मकान में निवास करते हैं। पूर्व में सैलाना ब्रिज के नीचे झुग्गी बनाकर निवास करते थे जिसे शासन द्वारा तोड दिया गया था तब से मजबूरीवश रेलवे के क्षतिग्रस्त मकान में निवास कर रहे हैं जहां बहुत गंदगी है और जानवरों का खतरा भी बना रहता है। यदि हमें शासन द्वारा चलाई जा रही आवास योजनान्तर्गत आवास उपलब्ध करवा दिया जाए तो हम पति-पत्नी अपना जीवन खुशी के साथ बिता सकेंगे। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम भेजा गया है ग्राम रायपाडा निवासी लक्ष्मणसिंह डोडियार ने आवेदन देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा अलकाखेडा से झोली चन्द्रगढ तक का निर्माण मार्च 23 में चालू किया गया था जिस पर कच्ची मिट्टी व गिट्टी डालकर कार्य बीच में ही अधूरा छोड दिया गया है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। अतः उक्त निर्माण कार्य की जांच की जाकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। आवेदन ई.ई. पीडब्ल्यूडी को निराकरण के लिए भेजा गया है। रानीगांव निवासी दातारसिंह राजपूत ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम में ही स्थित है। उक्त कृषि भूमि की पैमाईश वर्ष 1957-58 में नक़्शे के अनुसार पूर्व पश्चिम थी, परन्तु आनलाईन नक़्शे में उक्त भूमि की पैमाईश उत्तर से दक्षिण कर दिया गया है जिससे पडौसी कृषक द्वारा आए दिन विवाद होता रहता है। कृपया उक्त कृषि भूमि की पैमाईश में सुधार कर पूर्वानुसार किए जाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए तहसील पिपलौदा को भेजा गया है।
रतलाम,
24/Jan/2024,
कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में जिले के आबकारी विभाग द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में 192 करोड़ 67 लाख 86 हजार रुपए राजस्व अर्जित किया गया है। आबकारी केन्द्रों की निर्धारित लाइसेंस फीस ड्यूटी संपूर्ण वसुल की जा रही है सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत विगत 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक की अवधि में 2410 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस दौरान 1983 बल्क लीटर देसी मदिरा, 581.78 लीटर विदेशी मदिरा, 5385 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा तथा 77148 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विभाग का अभियान सतत जारी है। यह भी बताया गया है कि वित्तीय वर्ष में 12 राज्य सात वाहनों की नीलामी की जाकर विभाग ने 243172 रुपए का राजस्व प्राप्त किया