Breaking News

15 मार्च को मनाया जाएगा विश्व उपभोक्ता दिवस, कलेक्टर ने आवेदकों की सुनवाई कर प्लाट लौटाने के लिए कॉलोनाइजर को आदेशित किया, प्रधानमंत्री फसल बीमा लाभ मिलने से मुकेश जाट और बड़ी संख्या में साथी किसान प्रसन्न है,

रतलाम,

15/Mar/2022,

 विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों के प्रति जागरुक करने हेतु शिविर/कार्यशाला का आयोजन 15 मार्च को दोपहर 12.00 बजे जनपद कार्यालय सभाकक्ष सैलाना में किया जाएगा। आम उपभोक्ता अधिकारों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता राष्ट्र हित में राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाईन (टोल फ्री नम्बर 1800-11-4000), राज्य उपभोक्ता हेल्पलाई (टोल फ्री नम्बर 1800-233-0046) का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा,

रतलाम,

15/Mar/2022,

रतलाम शहर के वर्धमान नगर कॉलोनी के 36 आवेदकों द्वारा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को आवेदन दिया गया है कि कॉलोनाइजर ने उनको वर्धमान नगर में प्लाट विक्रय किए हैं रजिस्ट्री भी करवा दी परंतु प्लाट पर कब्जा नहीं मिला है। जनसुनवाई में आई शिकायत पर कलेक्टर पुरुषोत्तम द्वारा एसडीएम शहर से जांच करवाई गई। उसके पश्चात कॉलोनाइजर को निर्देशित किया गया है कि कॉलोनाइजर सभी आवेदकों को प्लाट प्रदान करें या फिर राशि वापस करें। कलेक्टर द्वारा आगामी 29 मार्च की समय सीमा दी गई है, इसके पश्चात कॉलोनाइजर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी,

रतलाम,

15/Mar/2022,

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जिले में बड़ी संख्या में किसानों को मिल रहा है इसमें सालाखेड़ी गांव के मुकेश जाट भी सम्मिलित हैं। मुकेश जाट को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 1 लाख 55 हजार रुपए की दावा राशि प्राप्त हुई है। मुकेश इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं मुकेश के अलावा जनपद पिपलौदा के ग्राम पिपलिया के जगदीश आंजना, ग्राम झांसला के हरिनारायण कुमावत, जनपद रतलाम के ग्राम सालाखेड़ी के हिम्मत जाट जैसे कई सारे किसान हैं जिनको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आड़े वक्त में लाभ मिला है। फसल नुकसानी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना काम आई है। जगदीश आंजना को 2020-21 के लिए 1 लाख 40 हजार रूपए फसल बीमा राशि प्राप्त हुई है। इसी प्रकार हरिनारायण कुमावत को 71 हजार राशि का लाभ मिला है। कुमावत रानीगांव सोसाइटी से संबंध है। ग्राम सालाखेड़ी के मोहम्मद रियाज को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1 लाख 60 हजार रूपए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सालाखेड़ी गांव के हिम्मत जाट भी उन किसानों में है जिन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है। हिम्मत जाट को 1 लाख 5 हजार रूपए दावा राशि प्राप्त हुई है। सभी किसान प्रधानमंत्री मोदी तथा तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं,

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …