Breaking News

कार्यकर्ता दुर्गालाल केवट को टिकट दिया गया है दुर्गालाल केवट पार्टी में ईमानदार छवि

सक्त्ती (छ. ग.)

17/Oct./ 2023 

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट 

छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों की जोरो पर चल रही है छत्तीसगढ में बसपा ,भाजपा ने लगभग अपने उम्मीदवारों की नाम की घोषणा भी कर दि है वही कांग्रेस ने भी 30 सीटों की उम्मीदवारों की नाम जारी कर दिया है छत्तीसगढ में अबकी बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी बिगुल बजा दिया है अबकी बार आप की नजर 90 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारने पर है साथ ही सक्त्ती जिला के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्तादुर्गालाल केवट को टिकट दिया गया है दुर्गालाल केवट पार्टी में ईमानदार छवि और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाती है दुर्गालाल केवट की निजी जीवन की बात करे तो बहुत ही सामान्य परिवार से आती है युवावस्था से ही समाज सेवा कार्य में लग गए थे समाज के प्रति उनकी निष्ठा को देखकर ग्रामीणों ने भारी मतों से चुनाव जीताकर ग्राम पंचायत बेरकेल से सरपंच बनाया यहीं से उनकी राजनीति सफर की शुरुवात हुआ आज वर्तमान में अपने केवट समाज के ब्लाक अध्यक्ष के पद पर है मिशन छत्तीसगढ़ के साथ दिल्ली पंजाब माडल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ माडल बनाने की तैयारी में चुनावी महासमर में दमदारी दिखा रहे है आम आदमी पार्टी ने भी अपनी चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है।

Check Also

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण,

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jul/2025 प्रदेश की स्व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार …