रायपुर (छ. ग.)
07/Jan/2023
महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो
- सक्ती गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बरेकेल कला के महानदी किनारे में विराजित मां परमेश्वरी देवी मंदिर का दर्शन किया और माँ परमेश्वरी की मूर्ति के आगे माथा टेका। मंदिर के मुख्य पुजारी ने मां परमेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना कराई। वही सक्ती कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले वासियों एवं ग्राम वासियों के लिए सुख समृद्धि की शुभ मंगलकामनाएं मांगी। इस दौरान सरपंच एवं ग्राम वासियों से गांव की विकास कार्यओ के विषय में चर्चा करते हुए मंदिर परिसर को सौंदर्यकरण कराने कि निर्देश दिए।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, तथा ग्रामीण सहित पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे , सक्ती एसडीएम पंकज दाहिरे, हसौद तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे