रतलाम
19/Dec/2023
पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरी.ओ. पी. सिंह एंव टिम द्वारा मादक पदार्थों के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 18.12.2023 को सफलता प्राप्त करते हुए तस्करी कर बैचने के लिए जा रहा अवैध डोडाचुरा, अफिम, एमडी व हथियार जप्त कर अपराध क्रं. 862/2023 धारा 8/15, 18, 22 NDPS Act 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 18.12.2023 को मुखबीर सुचना मिली कि हसनपाल्या का फजलु जिप कमान्डर से अफिम डोडाचुरा एमडी लेकर रतलाम तरफ जा रहा है। जिसके पास हथियार भी हो सकते है। मुखबीर सुचना पर उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण गिरी ने अपने टिम के साथ सम्भावित स्थान खोखरा तिराहा महू निमच रोड पुलिया के पास जाकर घेराबन्दी कर मुखबीर के बताये अनुसार महेन्द्र कमान्डर जिप को पकड़ा जिसमे चालक से नाम पता पुछा जो मुखबीर के बताये आनुसार आरोपी फजलु उर्फ अली हुसैन निवासी हसनपाल्या का होना पता चला मुखबीर सुचना अनुसार वाहन कि तलाशी ली गयी तो गाडी मे 62 किलो ग्राम डोडा चूरा, 2 किलो 800 ग्राम अफिम 102 नग 12 बोर कारतुस के लोड बन्दुक मिली एव आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 01 जिन्दा कारतुस, 01 नोबाईल 01 डोगंल, 140 ग्राम एमडी एवं 26400 रुपये नगद मिलने पर मौके पर विधीवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 862/2023 धारा 8/15, 18, 22 NDPS Act 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
रतलाम
19/Dec/2023
फरियादी पवन मीणा ने रिपोर्ट किया था कि एक ट्रक RJ-09-GA-3234 को सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर ड्रायवर व क्लिनर छोडकर कर भाग गये है, जिसमे गौवंश वध के लिये दो पार्टिशन मे भरे हुए है, गौवंश ट्रक मे ठूस- ठूस कर भरे हुए है जो भूखे प्यासे है। ट्रक मे दो अलग- 2 नंबर की प्लेट दस्तावेज सहित मिली है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 04/2019 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधि., 11 पशु क्रुरता अधि. एवं 420,482,429 भादवि., 66/192 एम.व्ही एक्ट का अपराध कायम किया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, के मार्ग दर्शन मे टीम का गठन किया गया । प्रकरण करीब 4 वर्ष विवेचना के दौराने दिनांक 19.12.2023 को आरोपी सलीम पिता कासम अब्दुला मुसलमान उम्र 44 साल निवासी मस्जिद के पास सीमेंट फैक्ट्री चंदेरिया थाना चंदेरिया जिला चित्तौडगढ (राज.) को गिरफ्तार कर पूछताछ करते बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर नाहरगढ मंदसौर से ट्रक मे गौवंश को भरकर कानवन, धार तरफ दिनांक 02.01.2019 को जा रहे थे, रतलाम मे सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर कुछ लोगो ने मेरे ट्रक को रूकवा दिया था । मै और मेरा साथी लियाकत गौवंश से भरे ट्रक को छोडकर भाग गये थे । आरोपी सलीम कासम को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा ।